PAK vs AUS: शादाब खान ने कप्तान बनते ही Babar Azam की बेइज्जती की

PAK vs AUS: शादाब खान ने कप्तान बनते ही Babar Azam की बेइज्जती की

PAK vs AUS: 3 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में वॉर्म मैच खेला गया. आखिरी वॉर्म अप मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कई बड़े बदलाव किए गए थे. प्लेइंग XI में कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान शामिल नहीं थे. टीम की कप्तानी शादाब खान ने की. इस दौरान बाबर आजम (Babar Azam) को एक अलग ही रुप में देखा गया.

वायरल हुए बाबर आजम

अमूमन देखा जाता है कि जो खिलाड़ी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होता है वही फिल्ड पर साथी खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर जाता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में ऐसा ही हुआ है. पहले फिल्डिंग कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम खुद वॉटर बॉय बन गए और गर्मी से राहत देने के लिए खुद फिल्ड में पानी लेकर पहुँचे. बाबर आजम का यह रुप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें टॉस के वक्त शादाब कह रहे हैं कि कप्तान मैं हूँ बाबर आजम पानी भी पिलाने फिल्ड पर आ सकते हैं.

विराट कोहली भी बन चुके वॉटर बॉय

हाल के दिनों में कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को भी कई बार प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होने की स्थिति में वॉटर बॉय बनते हुए देखा गया है. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद एशिया कप में भी कोहली अपने साथी खिलाड़ियों के लिए पानी लेकर फिल्ड पर पहुँचे थे. तब कोहली का दौड़ते हुए फिल्ड में आने वाला वीडियो काफी वायरल हुआ था.

5 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी जंग

3 अक्टूबर वॉर्म मैचों के लिए आखिरी दिन है. इस भारत-नीदरलैंड, श्रीलंका-अफगानिस्तान और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच है. 4 तारीख को रेस्ट के बाद 5 अक्टूबर से विश्व कप की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी. पहला मुकाबला इंग्लैंंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी.

Read also:- फीका पड़ जाता Yashasvi Jaiswal का शतक, अगर Rinku Singh ने आखिरी ओवरों में गदर न मचाया होता