SL vs PAK: श्रीलंका ने शुक्रवार (15 सितंबर) एशिया कप सुपर फोर के बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई जहां उसका मुकाबला टीम इंडिया से होगा। श्रीलंका को बारिश से प्रभावित मैच के आखिरी बॉल पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और चारिथ असालंका ने जमान खान को गेंद को अपने पैड्स से फ्लिक कर जरूरी रन बना लिए।
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और उनकी टीम की पारी दो बार बारिश के कारण रुकी। मैच आख़िर में 42 ओवर का हुआ और पाकिस्तान ने सात विकेट पर 252 रन बनाये। डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (डीएलएस) विधि से श्रीलंका का लक्ष्य 252 रखा गया और एक उतर चढ़ाव वाले मैच में उसने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 14 सितम्बर को शुरू हुए मैच को 15 तारीख़ को अपने नाम कर लिया।
मोहम्मद रिजवान (नाबाद 86) और इफ्तिखार अहमद (47) ने 108 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को 7 विकेट पर 252 रन के स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (91) ने चैरिथ असलांका (नाबाद 49) और सदीरा समरविक्रमा (48) के साथ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने 42वे ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर टीम पाकिस्तान की वापस घर भेज दिए।
What a thrilling victory!
Sri Lanka secures a spot in the #AsiaCup2023 finals on Sunday with a thrilling 2-wicket win over Pakistan!#AsiaCup2023 #SLvPAK pic.twitter.com/lJF3CCNjPK
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 14, 2023
इससे पहले, पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (69 गेंदों पर 52) ने महत्वपूर्ण मुकाबले में बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कप्तान बाबर आजम (29) के साथ 64 रन की साझेदारी की। बाबर फॉर्म में लग रहे थे लेकिन श्रीलंका के 20 वर्षीय डुनिथ वेललेज ने उन्हें चकमा दे स्टंप आउट करा दिया। एक समय ऐसा लग रहा था की पाकिस्तान बमुश्किल से 230-235 के स्कोर तक पहुंचेगा लेकिन रिजवान और अहमद ने आखिरी ओवरों में स्कोरिंग रेट में तेज़ी ला टीम को 250 के पार पंहुचा दिया।
Decided on the final delivery as Sri Lanka win by 2️⃣ wickets 🏏
Great fight shown by the boys 👏#PAKvSL | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/nZgtLcPVVT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 14, 2023
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने श्रीलंका को बधाई देते हुआ कहा की उनका दांव गलत साबित हुआ। “हमने अंत में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को रखने का फैसला किया, इसलिए चाहते थे कि शाहीन आखिरी से दूसरा ओवर फेंके। हमें जमान खान पर भरोसा था लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं हुआ। श्रीलंका ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। हमने गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।”