एशिया कप 2023 (Asia Cup) फाइनल में टीम इंडिया का मुक़ाबला श्रीलंका के साथ कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितम्बर को होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को आसानी से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरी तरफ श्रीलंका ने अपने पहले एशिया कप सुपर फोर मैच में बांग्लादेश को हराया, फिर भारत से हारी और आखिरी मैच में पाकिस्तान के ऊपर मैच के आखिरी गेंद पर एक रोमांचक जीत दर्ज़ कर भारत से भिड़ने का मौका हासिल किया।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup) फाइनल में श्रीलंका के होने से भारत को फायदा होगा। उनका मानना है कि अगर एशिया कप 2023 के फाइनल में मेन इन ब्लू ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का सामना किया होता तो भारत आसानी से जीत जाती।
Playing finals against Sri Lanka will be better for team India as it won’t be a one sided affair.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 15, 2023
सुपर फोर मैच के दौरान भारत ने हर क्षेत्र – बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण – में पाकिस्तान पर अपनी श्रेष्ठता साबित की थी। विराट कोहली (122*) और केएल राहुल (111*) ने शानदार शतक बनाए और टीम इंडिया ने पाकिस्तान की तेज़ गेंदबाज़ों को धुल चाटते हुए 356 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ों ने आसानी से भारतीय बॉलर्स के सामने घुटने टेक दिए और सिर्फ 128 रन पर आउट हो गए। पांच विकेट लेने वाले स्पिनर कुलदीप यादव गेंद के साथ भारत के सबसे शक्तिशाली हथियार के रूप में उभरे। भारत ने पाकिस्तान को वनडे में अपने सबसे बड़े अंतर 228 रनों से हरा दिया।
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजिओ करते हुए भारतीय पारी लड़खड़ी जब श्रीलंका के 20 वर्षीय स्पिनर डुनिथ वेलालेज ने पांच विकेट चटकाए।लेकिन भारत के 213 के जवाब में श्रीलंका 42वे ओवर में सिर्फ 172 रनों पर आल आउट हो गयी और भारत का एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में स्थान पक्का हो गया।