Vidya Balan को जब एक मालिश करने वाली ने रुलाया, हुईं बॉडी शेमिंग की शिकार

Vidya Balan

Vidya Balan आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। अपने वजन को लेकर इन्होने खूब ताने सुने थे हालांकि आज ये बिना किसी हीरो के भी अकेले अपने दम पर फिल्में हिट कराने की पावर रखती हैं. उन्होंने ‘कहानी’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘पा’, ‘तुम्हारी सुलु’ आदि फिल्मों से अपनी काबिलियत कई बार साबित की है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब विद्या अपने बढ़े हुए वजन को लेकर काफी  परेशान थीं।

विद्या अपनी बॉडी को लेकर नेगेटिव

अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में विद्या ने उस घटना को याद किया, जब अपने शरीर को लेकर मिली प्रतिक्रिया से वह बहुत परेशान हो गई थीं। एक समय था जब Vidya Balan अपनी बॉडी को लेकर थोड़ा नेगेटिव थीं और स्लिम दिखने की कोशिश करती थीं। लेकिन वक्त के साथ उन्होंने न सिर्फ अपनी बॉडी को स्वीकारा, बल्कि हमेशा ही बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करती नजर आती हैं।

मालिश वाली ने रुलाया

Vidya Balan ने हाल ही में उस दौर के बारे में बात की, जब वह अपने शरीर से खुश नहीं थीं। हालांकि, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि आज उन्होंने इसे स्वीकार करना सीख लिया है और अब वह अपने शरीर से वैसे ही प्यार करती हैं, जैसा वह है। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी मालिश करने वाली ने उनकी आंखों में आंसू ला दिए थे।

मसाज वाली ने जब कहा..

Vidya Balan बोलीं, ‘मैं बॉडी मसाज करवा रही थी। और मसाज वाली ने मुझसे कहा कि अरे फिर से वेट पुट ऑन कर लिया क्या? पहली बात तो ये कि यह बहुत ही निजी स्पेस है। मैंने बॉडी मसाज के लिए उस मसाज वाली पर विश्वास किया था। मैं यहां बैठने और अपनी बॉडी को जज करने के लिए नहीं आई। मैं यहां इसलिए आई हूं, ताकि मसाज से मुझे आराम मिले। मुझे बेहतर महसूस हो।’

 

मसाज वाली को हिदायत

Vidya Balan ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत ही उस मसाल वाली को हिदायत दी कि वह उनकी बॉडी पर कमेंट न करे। एक्ट्रेस रोने लगी थीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे कहा कि मेरी बॉडी के बारे में कमेंट मत कीजिए। मुझे अच्छा नहीं लगता। आखिर उस लेडी को यह हक किसने दिया कि वो मेरे बारे में कुछ ऐसा कहे?’

करियर की शुरुआत

विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘परिणीता’ से की थी. विद्या बालन के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त, सैफ अली खान, राइमा सेन, दीया मिर्जा जैसे सितारे भी नजर आए थे. अपनी इस डेब्यू फिल्म के लिए विद्या बालन को 60 से ज्यादा बार स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डर्टी पिक्चर से तो ऐसी अपार सफलता पाई कि फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज विद्या फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाली एक्ट्रेस के तौर पर भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने अपने करियर में कहानी और शेरनी जैसी कई ऐसी फिल्में की जिनमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था.