एशिया कप सुपर फोर के आखिरी और अप्रासंगिक मैच में भारत को छह रनों से हराने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने शुक्रवार (15 सितम्बर) को कहा कि विश्व कप में उनकी टीम “खतरनाक” साबित होगी। बांग्लादेश ने टीम इंडिया, जिसके कई स्टार खिलाड़ी बाहर बैठे थे, को 259 पर आल आउट कर अपने द्वारा बनाये गए स्कोर 265/8 की सफलतापूर्वक रक्षा कर ली।
हालांकि इस नतीज़े का एशिया कप के फाइनल पर कोई फर्क नहीं पड़ा क्यूंकि टीम इंडिया और श्रीलंका ने उसमे अपना-अपना स्थान पहले से ही पक्का का रखा था। फीनल मुक़ाबला रविवार (17 सितम्बर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा में फाइनल में श्रीलंका के साथ मुकाबला बुक कर लिया था।
बांग्लादेश के लिए मैच में सर्वाधिक 80 रन बनाने वाले शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने जीत के बाद कहा, “मुझे लगता है कि हमें (विश्व कप के लिए) बहुत अच्छी टीम मिल गई है। इस एशिया कप के दौरान बहुत सारी चोटों और खिलाड़ियों के आने-जाने से मदद नहीं मिली। मुझे लगता है कि हम विश्व कप में एक खतरनाक टीम होंगे।”
Asia Cup 2023: Bangladesh 🆚 India | Super Four (D/N) 🏏
Player of the Match:
Shakib Al Hasan of Bangladesh 80 (85) runs & 1/43 wicket 🇧🇩 🔥#BCB | #AsiaCup | #BANvIND pic.twitter.com/9XO62AefmU— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2023
बांग्लादेश के लिए पेसर मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए, जबकि अपना पहले वनडे खेल रहे तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन ने दो-दो विकेट लिए, जिससे बांग्लादेश ने भारत को 259 रन पर आउट कर आगामी एकदिवसीय विश्व कप से पहले अपने टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से किया। भारत की और से सलामी बल्लेबाज शुभमण गिल ने 121 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में अपनी पहली हार के बाद कहा, “एक बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखते हुए हम खिलाड़ियों को कुछ खेल का समय देना चाहते थे। हम इस खेल को कैसे खेलना चाहते थे, इस पर कोई समझौता नहीं कर रहे हैं। हमने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जिनके विश्व कप खेलने की संभावना है। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन फिनिश नहीं कर सके। उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया। यह मत भूलिए कि गिल का शतक शानदार था।”
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से हार कर टूर्नामेंट में पहले ही बाहर हो चुकी थी।