SRK की जवान, कुछ दिनों में ले सकती है 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री

Shahrukh Khan, SRK Jawan

बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर उतरी SRK की जवान कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. ‘जवान’ कमाई के मामले में जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, वो शानदार है. शाहरुख खान की जवान ने 9 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 409 करोड़ रुपये बंटोर लिए हैं. अब सभी की निगाहें इसपर टिकी हैं कि फिल्म 10वें दिन कितना रुपये कमाएगी. जवान फिल्म हर दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड कायम कर रहा है. Shahrukh Khan लोगों को अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं.

फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और फिल्म की कमाई के 10 दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. जवान दुनियाभर में रिलीज हुई है और अपनी कमाई से हर दिन हैरान कर रही है. फिल्म भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई कर चुकी है साथ ही फिल्म दुनियाभर में भी अपनी कमाई से सभी को ताज्जुब में डाल रही है.

फिल्म तो देखते ही देखते 1000 करोड़ की ओर बढ़ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 9 दिनों में 735 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म दुनियाभर में दस दिनों में 800 करोड़ के करीब कमा लेगी. इससे साफ है कि इस वीकेंड और इसके बाद के आने वाले कुछ दिनों में ही जवान, 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी.

SRK ने साल 2023 की शुरुआत में एक रिकॉर्ड बनाया था. उनकी फिल्म ‘पठान’ ने जो 25 जनवरी को रिलीज हुई थी ने लगभग 50 दिनों में 1000 करोड़ का कलेक्शन किया और ये एक नया रिकॉर्ड था. इसके बाद फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया. अब इसी फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है और वो है इंटरनेशनल मार्किट में भी अपनी धाक जमा कर ‘दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन’ फिल्म बनना.

SRK ‘जवान’ का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रहा है. इंटरनेशनल मार्किट में ‘जवान’ 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है. SRK की फिल्म ने 4 दिन की कमाई से ही, यहां 5.7 मिलियन डॉलर (47 करोड़ रुपये) कमाने वाली ‘जेलर’ को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें ‘जवान’ USA में ‘रॉकी और रानी’ के 7 मिलियन डॉलर (58 करोड़ रुपये) से भी आगे निकल गई है.