भारत ने रविवार (17 सितम्बर) श्रीलंका को एशिया कप 2023 फाइनल में आसानी से हरा कर अपना आठवां खिताब जीत लिया। जीत के हीरो और प्लेयर ऑफ़ द मैच मोहम्मद सिराज रहे जिन्होंने गेम के पहले छह ओवरों में फाइनल का रिजल्ट साफ़ कर दिया था। सिराज, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने श्री लंका की पूरी टीम को 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन पर आल आउट कर फाइनल को बिलकुल एकतरफा बना दिया था।
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपने दो युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ईशान किशन को भेजा। दोनों को अपनी टीम को फाइनल जीतने में सिर्फ 37 गेंदों की ज़रुरत पड़ी और भारत ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने के कुछ सप्ताह पहले अपने प्रतिद्वंदियों को एक कड़ी चेतावनी भी दे दी।
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपने दो युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ईशान किशन को भेजा। दोनों को अपनी टीम को फाइनल जीतने में सिर्फ 37 गेंदों की ज़रुरत पड़ी और भारत ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने के कुछ सप्ताह पहले अपने प्रतिद्वंदियों को एक कड़ी चेतावनी भी दे दी। श्रीलंका के 50 रन एशिया कप (वनडे प्रारूप) के इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। जवाब में टीम इंडिया ने 51 बना मैच जीत लिया और 101 का योग भी दोनों टीमों का सबसे कम मैच स्कोर है।
𝙒𝙃𝘼𝙏. 𝘼. 𝙒𝙄𝙉! 😎
A clinical show in the summit clash! 👌👌
A resounding 10-wicket win to clinch the #AsiaCup2023 title 👏👏
Well done, #TeamIndia! 🇮🇳#INDvSL pic.twitter.com/M9HnJcVOGR
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर बालेबाज़ी का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही दिखा दिया की उनका यह कदम गलत था।
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपने दो युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ईशान किशन को भेजा। दोनों को अपनी टीम को फाइनल जीतने में सिर्फ 37 गेंदों की ज़रुरत पड़ी और भारत ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने के कुछ सप्ताह पहले अपने प्रतिद्वंदियों को एक कड़ी चेतावनी भी दे दी।
Congratulations India!#SLvIND #AsiaCup2023 pic.twitter.com/tT1tT0vAEF
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 17, 2023
श्रीलंका के 50 रन एशिया कप (वनडे प्रारूप) के इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है। जवाब में टीम इंडिया ने 51 बना मैच जीत लिया और 101 का योग भी दोनों टीमों का सबसे कम मैच स्कोर है। भारत ने एशिया कप 2023 फाइनल 263 बॉल्स रहते जीत लिया और बॉल के हिसाब से यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई।
श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीत कर बालेबाज़ी का फैसला किया और जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही दिखा दिया की उनका यह कदम गलत था। पहले ही ओवर में कुसल परेरा को बुमराह ने आउट किया और फिर मैच के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने तेज़ गेंदबाज़ी का ऐसा नमूना पेश किया जो विरले ही देखने को मिलता है।
सिराज ने मैच के चौथे और अपने दूसरे ओवर के पहले, तीसरे, चौथे और आखिरी गेंद पर क्रमश: पथुम निसांका, सदीरा समारविक्रमा, चरिथ असालंका और धनंजय डी सिल्वा को आउट कर मैच को लगभग खत्म ही कर दिया। लेकिन सिराज इतने पर नहीं रुके और अगले ओवर में विपक्षी कप्तान शनाका को आउट किया। मैच के सातवे ओवर में सिराज की कुसल मेंडिस का विकेट ले कर अपना छठा विकेट लिया।
बाकि कसर हार्दिक पंड्या ने आखिरी तीन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को आउट कर पूरी कर दी। श्रीलंका का स्कोर सिर्फ 50 था और यह किसी भी तरह टीम इंडिया की मज़बूत बैटिंग लाइनअप को चुनौती नहीं देने वाला था।