Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ़ द मैच की राशि श्रीलंका ग्राउंडस्टाफ को दे जीता दिल

Mohammed Siraj Asia Cup Final

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने न सिर्फ टीम इंडिया को एशिया कप 2023 फाइनल जीताया बल्कि अपनी प्लेयर ऑफ़ द मैच की राशि, जो 5000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.15 लाख भारतीय रूपये) थी, को श्रीलंका के ग्राउंडस्टाफ को दे कर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ दी।

प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब लेने के बाद जब रवि शास्त्री ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से पूछा कि मियां आज कौन सा बिरयानी खाकर आए हो तो उन्होंने कहा कि यहां तो बिरयानी नहीं थी लेकिन जैसा सोचा था, आज वैसी ही गेंदबाज़ी की। “पिच आज काफ़ी बढ़िया था और ऐसा लगा कि पिच में नमी भी थी। यह मेरे करियर का बेस्ट स्पेल था। मुझे जो कैश प्राइज मिल है मैं वह ग्राउंड्स मैन को दे रहा हूं। अगर वह नहीं होते तो इतना अच्छा टूर्नामेंट नहीं होता,” मोहम्मद सिराज ने कहा।

श्रीलंका में एशिया कप 2023 के लगभग सभीमतच वर्षा से प्रभावित हुए और कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और और कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ ने मैदान को बचाने और सूखा रखने ने भरपूर कोशिश की जिसकी सभी ने सरहाना भी की।

अपने सात ओवरों में सिर्फ 21 रन दे कर छह श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों का विकेट लेने के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी दिया गया। अपने सात ओवरों में सिर्फ 21 रन दे कर छह श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों का विकेट लेने के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ़ द मैच भी दिया गया। सिराज ने अपने दूसरे ओवर में पथुम निसांका, सदीरा समारविक्रमा, चरिथ असालंका और धनंजय डी सिल्वा को आउट किया फिर अगले ओवर में विपक्षी कप्तान दासुन शनाका को पवेलियन वापस भेजा। कुसल मेंडिस भी सिराज का शिकार बने और इसके साथ ही पेसर ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपने नाम छह विकेट कर लिए।