Rohit Sharma और Virat Kohli एशिया कप 2023 में ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं

Rohit Sharma और Virat Kohli एशिया कप 2023 में ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं

Rohit Sharma: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 21 अगस्त की दोपहर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. तिलक वर्मा की एंट्री और युजवेंद्र चहल को बाहर रखने, संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर रखने और अनफिट के एल राहुल को टीम में शामिल करने के निर्णय ने हैरान किया. बहरहाल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है जिसका उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है.

के एल राहुल, श्रेयस अय्यर की भी वापसी हुई है. लेकिन हम सभी जानते हैं कि बिना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहतर प्रदर्शन के भारत एशिया कप शायद ही जीत पाए. रोहित और विराट भी यही चाहेंगे कि वे भारत के लिए एशिया कप जीते लेकिन इन दोनों बल्लेबाजो के पास इस टूर्नामेंट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है. आईए जानते हैं उसके बारे में…

रोहित शर्मा कर सकते हैं बड़ा कारनामा

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 244 वनडे की 237 पारियों में 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाते हुए 9837 रन बनाए हैं. रोहित अगर एशिया कप में 163 रन बना लेते हैं तो भारत की तरफ से वनडे में 10,000 रन बनाने वाले सचिन, गांगुली, द्रविड़, धोनी और कोहली के बाद छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. वहीं ओवर ऑल वनडे में 10,000 रन बनाने वाले वे 15 वें बल्लेबाज बन सकते हैं. बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों के अलावा श्रीलंका के कुमार संगारकारा, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, पाकिस्तान के इंजमामूल हक, साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और क्रिस गेल हैं.

विराट कोहली के नाम हो सकती है ये उपलब्धि

Virat Kohli
Virat Kohli

रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपने वनडे करियर में खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. विराट कोहली ने अपने करियर में अबतक 275 मैचों में 46 शतक और 65 अर्धशतक जड़ते हुए 12898 रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली 102 रन और बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में उनके 13,000 रन हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वे भारत के दूसरे तथा दुनिया के 5 वें बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे उनसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (18,426), कुमार संगारकारा (14,234), रिकी पोंटिंग (13,704), और सनथ जयसूर्या (13,430) के हैं.

Read Also:- India Asia Cup team: बुमराह, राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा कि वापसी