Bigg Boss 17 जानें कब से होगा टीवी पर On Air,थीम होगी सिंगल वर्सेज कपल!

Bigg Boss Season 17 Salman Khan

Bigg Boss 17 की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। BiggBoss OTT 2 ख़त्म हुए अभी सिर्फ 10 दिन ही हुए हैं और fans अब season 17  का बेसब्री से इंतज़ार  कर रहे हैं।

‘बिग बॉस’ ओटीटी 2 के बाद दर्शकों के बीच ‘Bigg Boss 17 आने वाला है, ऐसे में खबर है कि इस बार ‘बिग बॉस’ हाउस में नई थीम देखने को मिलेगी।

Bigg Boss 17  में कौन-कौन हिस्सा लेगा इसे लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। खबर हैं कि एलिस कौशिक और समर्थ जुरेल Bigg Boss 17 में भाग ले सकते हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार सीजन 17 के कंटेस्टेंट कौन होंगे।

नए सीजन की थीम को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि हर साल मेकर्स कुछ ना कुछ ऐसा जरूर लेकर आते हैं जो जनता को हैरान कर देता है।

रिपोर्ट में दावा किया गया है इस बार का गेम भी कुछ हटकर होगा।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था)  BigBoss_Tak नाम के एक पेज से पता चला है कि  Bigg Boss 17 30 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस सीजन की थीम कपल वर्सेज सिंगल होगी।

ट्वीट में लिखा है, “Bigg Boss 17  सितंबर 30 तारीख से शुरू होने की संभावना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक Bigg Boss 17 कपल वर्सेज सिंगल्स के बीच होने वाला है। जिसमें से चार कपल और पांच सिंगल्स होंगे,इसलिए पहले कपल में नाम आया है ‘पंडया स्टोर’ के रील और रियल कपल एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लन होंगे।

यह कपल इस शो के जरिए अपने रिश्ते पर खुलकर सामने आएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो ‘मैत्री’ फेम एक्टर समर्थ को भी ‘बिग बॉस’ 17 के लिए फाइनल किया गया है. ‘बिग बॉस’ सीजन 17 का प्रीमियर अगले महीने होगा।

हालांकि रिलीज़ तारीख को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन फैंस के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि यह शो अगले महीने शुरू हो सकती है।

मालूम हो कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ है। इस शो के विनर एल्विश यादव बने हैं. एल्विश ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी और शो के विनर बने थे। वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप और मनीषा रानी सेकंड रनर अप थीं। पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे टॉप 5 में थे।

यह ब्रिटिश टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ का हिंदी वर्जन है और पहली बार 2006 में ब्रॉडकास्ट हुआ था। सोलह सीज़न के बाद, यह शो अकेले भारत में छह भाषाओं में बनाया गया है। इनमें मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली और मलयालम शामिल हैं।