Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल सबसे ज्यादा सुकून में हैं और होना भी चाहिए. रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को एशिया कप 2023 का चैंपियन बना दिया है. इस टूर्नामेंट में कप्तान के साथ साथ बतौर बल्लेबाज भी रोहित का प्रदर्शन अच्छा रहा है इसलिए भी रोहित (Rohit Sharma) काफी खुश हैं लेकिन कप्तान का अगला टारगेट क्या है ये उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बता दिया.
वर्ल्ड कप के बाद करना
एशिया कप की जीत टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और जिस तरह से फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को रौंदा है उसे देखकर तो भारतीय क्रिकेट फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस जीत खुश तो हैं लेकिन उनकी अगला निशाना क्या है ये भी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बता दिया. रोहित जीत के बाद जब प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुँचे थे और अपनी बात रख रहे थे तभी आतिशबाजी शुरु हो गई जिसकी वजह से रोहित को रुकना पड़ा. इसके बाद रोहित ने अपने अंदाज में कहा अरे अभी मत करो ये सब विश्व कप जीतने के बाद करना. कप्तान का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.
Rohit Sharma’s typical moment in the Press conference.
– He is a complete entertainer.https://t.co/isMlGqRwEl
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
दूसरी बार जीता एशिया कप
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप में दूसरी बार वनडे फॉर्मेट का चैंपियन बनाया है. ठीक 5 साल पहले यानि 2018 में भी भारत ने रोहित की कप्तानी में ही एशिया कप जीता था. उस समय के कप्तान विराट कोहली ने तब आराम लिया था. अब 2023 में रोहित एक बार फिर से भारत को चैंपियन बना दिया है वो श्रीलंका को उसी की धरती पर बुरी तरह रौंदते हुए.
विश्व कप से पहले बढ़ा आत्मविश्वास
एशिया कप के लिए जब टीम श्रीलंका जा रही थी तो कई समस्याएं टीम के साथ थी. विकेटकीपर कौन होगा, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा. टीम का संतुलन क्या होगा, कौन से खिलाड़ी प्लेइंग XI के लिए बेहतर होंगे. एशिया कप की जीत ने भारत की इन तमाम सवालों का जवाब दे दिया है और अब जब भारतीय टीम विश्व कप के सफर का आगाज करेगी तो बढ़े हुआ आत्मविश्वास और एक प्रबल विजेता के रुप में करेगी.
फाइनल पर एक नजर
एशिया कप 2023 के फाइनल पर नजर डालें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन सिराज की तूफानी गेंदबाजी की वजह से टीम 15.2 ओवरों में सिर्फ 50 रन पर सिमट गई. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटके. हार्दिक ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिए थे. ईशान और गिल की सलामी जोड़ी ने 6.1 ओवर में बिना नुकसान के 51 रन बनाकर भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी और टीम को 8 वीं बार चैंपियन बना दिया.
Read also:- Mohammed Siraj ने प्लेयर ऑफ़ द मैच की राशि श्रीलंका ग्राउंडस्टाफ को दे जीता दिल