भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 17 सितम्बर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एकतरफा फाइनल में हरा कर अपना रिकॉर्ड आठवां एशिया कप खिताब जीता। श्रीलंका की पूरी टीम टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी के सामने ताश के पत्तों के सामान उड़ गयी और पूरी टीम सिर्फ 50 के स्कोर पर 15.2 ओवरों में आल आउट हो गयी। शुभमन गिल और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने आराम से 37 गेंदों में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मोहम्मद सिराज, जिनके मियां मैजिक ने केवल सात ओवरों में 21 रन देकर 6 विकेट लिए, प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़े गए।
मैच के बाद, टीम इंडिया के खिलाड़ी खुशी मनाने के अलावा एक दूसरे के साथ मज़ाक भी कर रहे थे और इसी दौरान एक मज़ेदार वाक्या भी सामने आया। जब खेल के बाद प्रेजेंटेशन समारोह की तैयारी चल रही थी, भारतीय टीम के कुछ सदस्य डायस के पास खड़े होकर हंसी-मजाक में लगे हुए थे। इसके सबसे बड़े किरदार थे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और पूर्व कप्तान विराट कोहली।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुए एक वीडियो में, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने विराट कोहली की विशिष्ट शैली में चलने की नकल किया। ईशान किशन ने कोहली की नक़ल टीम के खिलाडियों के एक समूह, जिसमे पूर्व भारतीय कप्तान भी थे, के सामने किया और सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी।दोस्ताना मजाक से पीछे हटने वालों में से नहीं, वि राट कोहली ने भी ईशान किशन की चलने की शैली की नकल करके इसका जवाब दिया।
Virat Kohli And Ishan Kishan Copying Each Other And They Have Fun Together 🤣#viratkohli #ishankishan pic.twitter.com/Tke0SlLk5O
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) September 17, 2023
ईशान ने चलना शुरू किया और फिर कोहली के अंदाज़ में अपनी गर्दन को झटका दे पहले अपना सर दाहिने और मोड़ा, फिर बाएं ओर घुमाया। जब कुछ कदम चलने के बाद ईशान साथी खिलाडियों के पास वापस आते हैं तो कोहली उनकी नक़ल उतारते हुए बाहों और टांगों को फैलाकर चलना शुरू करते हैं।
फाइनल के दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) को गिल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने भेजा गया। छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए, ईशान 18 गेंदों में 23 रन और गिल ने 27 (19) बना कर नाबाद रहे।