Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के अलावा अपने संगीत प्रेम के लिए भी काफी मशहूर हैं. कोहली को हिंदी गानों के साथ साथ पंजाबी गाने भी काफी पसंद हैं. यही वजह है कि वे तमाम बड़े गायकों को अपने सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बड़े और अपने पसंदीदा रैपर को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
इस लोकप्रिय रैपर को किया अनफॉलो
विराट कोहली ने कनाडा बेस्ट मशहूर पंजाबी रैपर शुभ को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हाल तक शुभ के बड़े प्रशंसक रहे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उसकी प्रशंसा करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान ने शुभ को इंस्टाग्राम पर क्यों अनफॉलो किया है इसकी एक बड़ी वजह है सामने आई है जो कोहली के देश प्रेम को दर्शाती है.
इस वजह से किया अनफॉलो
26 साल के रैपर शुभ ने हाल के दिनों में खालिस्तान के समर्थन में अपनी सक्रियता दिखाई है जो कोहली को नागवार गुजारा है. लेकिन हाल ही में शुभ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भारत का गलत नक्शा शेयर किया है जिसका भारत में भारी विरोध हो रहा है. कोहली ने भी इसी वजह से रैपर को इंस्टा से अनफॉलो कर दिया है. बता दें कि शुभ का 23 से 25 सितंबर के बीच मुंबई में शो शेड्यूल है लेकिन इस विवाद के बाद मुंबई में उनको लेकर भारी विरोध है और उनके पोस्टर फाड़े जाते हैं. ऐसे में उनका कार्यक्रम होगा या नहीं इस पर भी संदेह है.
कभी की थी तारीफ
एक समय था जब विराट कोहली ने शुभ की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की थी और मेरे पंसदीदा कलाकार लिखते हिए शुभ का नाम भी टैग किया था. इसका जवाब भी गायक ने धन्यावाद पाजी लिखते हुए दिया था. इसके अलावा विराट और अनुष्का को जिम में भी शुभ के गाने सुनते हुए देखा गया है. लेकिन अब सिंगर और क्रिकेटर के बीच दूरी आ गई है.
Read also:- KL Rahul ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए कप्तान; रोहित, कोहली को आराम