आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) के दो पेसर इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक फिट नहीं हैं। तेज गेंदबाज जोड़ी एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगाला अभी भी अपने अपने चोट से ठीक नहीं हुए हैं।
एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगाला को वनडे वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम (South Africa Team) में शामिल किया गया है। लेकिन वे दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों में से केवल एक में ही खेले जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 के अंतर से जीता।
Here are the 1️⃣5️⃣ men who have been tasked with the ICC Men’s @cricketworldcup duties 📝 🇿🇦
Let’s back our boys 💪🏏 #CWC23 #ProteasSquadAnnouncement pic.twitter.com/4UXnHkrOlc
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 5, 2023
नॉर्टजे दूसरे एकदिवसीय मैच में खेले और बैक स्पैम के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले केवल पांच ओवर फेंके। वह दक्षिण अफ्रीका की रन चेज़ में मैदान पर लौटे और के दौरान 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए। बाद में पीठ में चोट लगने के कारण उन्हें श्रृंखला से बाहर होना पड़ा। मगला के घुटने में चोट हैं और उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल चार ओवर फेंके थे।
यदि दोनों में कोई भी तेज गेंदबाज विश्व कप के लिए अनफिट रहता है तो दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो को टीम में ले सकता है। फेहलुकवायो, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और पांचवें वनडे में खेला था, ने प्रत्येक मैच में एक विकेट लेकर और पांचवें वनडे में 19 गेंदों में 38* रन का योगदान दिया था।
आईसीसी विश्व कप टीम में बदलाव करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) की प्रारंभिक विश्व कप टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा। तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।