Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को मौजूदा समय का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. वनडे फॉर्मेंट में वे आईसीसी के नंबर वन बल्लेबाज हैं. वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वहीं सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बाबर जिस स्पीड से रन बना रहे हैं वे आने वाले समय में विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं. हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) की बल्लेबाजी पर सवाल भी उठते हैं और उन्हें दबाव में या बड़ी टीमों के खिलाफ या बडे़ टूर्नामेंट में बिखर जाने वाला बल्लेबाज बताते हैं जो उन्हें कोहली के मुकाबले काफी कमजोर बनाता है. इसी बीच एक दिग्गज गेंदबाज ने बाबर को चुनौती दे दी है.
मैं मेडन ओवर डालूंगा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने अपनी ही टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को चुनौती दे दी है. आसिफ ने कहा कि, ‘मैं बाबर को इस उम्र मे भी मेडन फेंकने की क्षमता रखता हूँ. सिर्फ अच्छी गेंद फेंकनी होती है बाबर किसी भी गेंद पर रन नहीं बना पाएगा.’ आसिफ का ये खुला चैलेंज वनडे के नंबर बल्लेबाज और पाकिस्तान के कप्तान, जिन्हें पाकिस्तान का सर्वकालिक महान बल्लेबाज बताया जाता है, के लिए बड़ी चुनौती है.
फिक्सिंग ने लगाया ब्रेक
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) को पाकिस्तान के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. इन्हें ऐसे गेंदबाज के रुप में भी माना जाता है जो पाकिस्तान के साथ दुनिया के बड़े गेंदबाज में शुमार हो सकते थे लेकिन एक घटना ने उनके करियर पर अचानक ब्रेक लगा दिया. इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन पर उनके साथी खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर और सलमान बट्ट के साथ फिक्सिंग का आरोप लगा था और इस प्रतिभाशाली गेंदबाज का करियर अचानक समाप्त हो गया था.
करियर पर एक नजर
40 साल के हो चुके मोहम्मद आसिफ ने 2005 से लेकर 2010 तक पाकिस्तान के लिए खेला. इस दौरान 23 टेस्ट में 103 विकेट, 38 वनडे में 46 विकेट और 11 टी 20 में 13 विकेट उन्होंने झटके थे. फिलहाल वे कोचिंग के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
Read also:- Babar Azam विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर बल्लेबाज: गौतम गंभीर