Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस नियम के तहत 99 रन से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 399 रन बनाए थे. बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 का लक्ष्य मिला लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.2 ओवरों में 217 रन पर सिमट गई और मैच 99 रन से हार गई. इस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
3000 छक्के लगाने वाली पहली टीम
टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 छक्के लगाए. पारी का 11 वां छक्का लगते ही भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. भारतीय टीम ने अबतक 1040 वनडे खेले हैं जो किसी भी दूसरी टीम से ज्यादा है. इन 1040 मैचों में भारत की तरफ से 3,007 छक्के लगे हैं. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है जिसके 867 मैचों में 2953 और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है जिसके 961 मैचों में 2566 छक्के हैं. 985 मैचों में 2476 छक्के के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे और 810 मैचों में 2387 छक्के के साथ न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है.
भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज
टीम इंडिया (Team India) ने वनडे क्रिकेट में 3000 छक्के लगाने की जो उपलब्धि प्राप्त की है उसमें वैसे तो सैकडों बल्लेबाजों का छोटा बड़ा योगदान रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच तक जिन 5 बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं उनमें पहला स्थान कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित शर्मा ने 250 वनडे में 286 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर एमएस धोनी हैं जिनके 350 मैचों में 229 छक्के हैं. 463 वनडे में 195 छक्के के साथ सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर जबकि 311 वनडे में 190 छक्के के साथ सौरव गांगुली चौथे स्थान पर हैं. 5 वें स्थान पर 304 मैचों में 155 छक्के के साथ युवराज सिंह हैं.
रोहित शर्मा और गिल बन सकते हैं किंग
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 286 छक्का लगाकर ऑल टाइम लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. 351 छक्के के साथ शाहिद अफरीदी पहले जबकि 331 छक्के के साथ क्रिस गेल दूसरे स्थान पर हैं. रोहित के पास शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. वहीं भारतीय टीम (Team India) की नई सनसनी शुभमन गिल दुनिया के नए सिक्सर किंग बन सकते हैं. ये युवा बल्लेबाज 35 मैचों में अबतक 40 छक्के लगा चुका है.
Read also:- Shreyas Iyer ने विराट कोहली पर दिया दिल जीतने वाला बयान