Kapil Dev के इस रिकॉर्ड को विश्व कप में तोड़ सकते हैं मोहम्मद शमी

Kapil Dev के इस रिकॉर्ड को विश्व कप में तोड़ सकते हैं मोहम्मद शमी

Kapil Dev: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम दुनिया के महानतम ऑलराउंडर्स में शुमार किया जाता है. 1983 में भारत को विश्व कप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी और खतरनाक गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए लेकिन विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में उनका एक रिकॉर्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तोड़ सकते हैं.

क्या है कपिल देव का रिकॉर्ड ?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे कपिल देव (Kapil Dev) के नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. कपिल ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 वनडे मैचों में 45 विकेट झटके हैं. लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूटने कगार पर है.

मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

कपिल देव (Kapil Dev) द्वारा वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तोड़ सकते हैं. शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं और कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ 7 विकेट और तोड़ने से 8 विकेट दूर हैं. जिस तरह की फॉर्म में शमी चल रहे हैं उसे देख लगता है कि वे विश्व कप में 8 अक्टूबर को भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरान ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मोहाली वनडे में 5 विकेट लेने वाले शमी के पास इस सीरीज में अभी एक मैच है और उसके बाद विश्व कप का मैच. अगर उनकी मौजूदा फॉर्म बरकरार रही तो फिर कपिल देव का रिकॉर्ड टूट सकता है.

कपिल देव और शमी का वनडे करियर

भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर और कप्तानों में एक कपिल देव (Kapil Dev) ने 1978 से 1994 के बीच 225 वनडे मैचों में 253 विकेट लिए और 3783 रन भी बनाए जिसमें 1 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. मोहम्मद शमी पूर्ण रुप से गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने करियर में अबतक 94 मैचों में 171 विकेट हासिल किए हैं.

Read also:- Video: गुंडो के चंगुल में फंसे Kapil Dev, असहाय दिखे पूर्व कप्तान