Babar Azam: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत सरकार द्वारा विश्व कप के लिए वीजा जारी कर दिया गया है और टीम 27 सितंबर को दुबई होते हुए भारत पहुँच जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल आगा सलमान और मोहम्मद नवाज को छोड़कर सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये पहला भारत दौरा है और इसे लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. भारत रवाना होने से पहले टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक प्रेस कांफ्रेस किया जिसमें उन्होंने बताया कि विश्व कप के दौरान भारत में वो कौन सी चीज सबसे ज्यादा मिस करेंगे.
भारत में क्या मिस करेंगे बाबर आजम ?
बाबर आजम (Babar Azam) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘भारत में मैच के दौरान मैं और पूरी टीम पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को बहुत ज्यादा मिस करेगी. हम उनके चियर्स और हौसलाअफजाई को ऑन फिल्ड नहीं देख पाएंगे लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा समर्थन करेंगे. यहां मैं ये भी कहना चाहूँगा कि भारत में भी फैंस हैं जो हमारी टीम को सपोर्ट करेंगे.’
क्या पाकिस्तानी फैंस के लिए है मुश्किल?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक हालात सामान्य नहीं हैं. इसलिए ये तय है कि भारत सरकार द्वारा विश्व कप मैचों के लिए पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा शायद ही दे. संभव है कुछ क्रिकेटरों को या पत्रकारों को वीजा मिले लेकिन साधारण क्रिकेट फैंस के लिए भारत का वीजा मिलना बेहद मुश्किल है.
इस मैच से होगा आगाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी. लेकिन विश्व कप से पहले पाकिस्तान को दो अभ्यास मैच खेलने हैं. 29 सितंबर को पाकिस्तान हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी इसके बाद 3 अक्टूबर को इसी मैदान पर वो ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका दूसरा अभ्यास मैच होगा. भारत आने से पहले हुए प्रेस कांफ्रेंस में बाबर आजम (Babar Azam) ने विश्व कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतने की बात कही.
Read also:- श्रीलंका World Cup 2023 टीम घोषित, स्टार लेग स्पिनर चोट के कारण बाहर