भारतीय क्रिकेट टीम अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई मेंऑस्ट्रेलिया से तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल में राजकोट (गुजरात) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बुधवार (27 सितम्बर) को भिड़ेगी। टीम इंडिया ने मोहाली और इंदौर में पहले दोनों मैच जीत कर सीरीज को अपने कब्ज़े में ले लिया है और राजकोट का वनडे सिर्फ एक औपचारिकता रह गयी है।
रोहित शर्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और कुलदीप यादव को टीम मैनेजमेंट ने आराम देने के लहज़े से पहले दो मैच से बाहर रखा तह और वो अब राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे। वर्ल्ड कप 2023 में अब सिर्फ एक सप्ताह का समय है और सभी खिलाड़ी अपनी तैयारियों में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते।
परन्तु इसी बीच रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए थोड़ी समस्या हो गयी है। टीम के कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए हैं और कई अपने निज़ी कारणों से घर वापस चले गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच की पूर्व संध्या पर मंगलवार (26 सितम्बर) को कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि राजकोट में अंतिम वनडे मैच के लिए उनके पास चुनने के लिए सिर्फ 13 खिलाड़ी हैं। टीम में वायरल बीमारी की चपेट में आने के बाद शुभमन गिल, जो बल्ले से विपक्षी टीमों पर क़हर बरसा रहे, उपलब्ध नहीं हैं, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के साथ-साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या निज़ी कारणों से अपने-अपने घर वापस चले गए हैं।
हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बात से इंकार किया की इन खिलाड़ियों के ना रहने से कोई तनाव है क्योंकि टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम कर चुकी है और वे चाहते हैं कि सभी क्रिकेटर विश्व कप 2023 के लिए मैच फिट हों।
“हमारे पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो बीमार हैं और उपलब्ध नहीं हैं, बहुत से खिलाड़ियों को व्यक्तिगत समस्याएं हैं इसलिए वे घर चले गए हैं और कुछ लोगों को आराम भी दिया गया है। इस समय हमारे पास 13 खिलाड़ी हैं। जाहिर तौर पर, गिल को आराम दिया गया है, शमी, हार्दिक और शार्दुल सभी घर चले गए हैं…फिर से, (उनकी) व्यक्तिगत बातें (हैं)। अक्षर, जाहिर तौर पर, इस खेल के लिए उपलब्ध नहीं है। टीम में भी कुछ वायरल चल रहा है। इसलिए, इस समय टीम में काफी अनिश्चितता है, जिसमें हम कुछ नहीं कर सकते,” रोहित ने कहा।
#TeamIndia Captain @ImRo45 reflects on the team’s performances in the past few ODIs and the learnings from them.#INDvAUS @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/3F5H8WTzJq
— BCCI (@BCCI) September 26, 2023
अक्षर पटेल एनसीए में बाएं क्वाड्रिसेप की चोट से उबर रहे हैं जो उन्हें हाल में ही संपन्न हुए एशिया कप 2023 के दौरान लगी थी। “अगले कुछ हफ्तों को देखते हुए हमारे लिए खिलाड़ियों और उनका ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है तो, इस समय उनका घर पर रहना ठीक है। इसका कारण यह है कि हम चाहते हैं कि विश्व कप के दौरान हर कोई तरोताजा रहे और उम्मीद है कि वे तरोताजा होकर वापस आ सकें,” भारतीय कप्तान ने कहा।
यह भी पढ़े: Babar Azam विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की इस खास चीज को बहुत मिस करेंगे