वनडे विश्व कप से पहले पीसीबी प्रमुख Zaka Ashraf ने भारत को बताया ‘दुश्मन मुल्क’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 शुरू होने पहले एक भारत पर एक विवादस्पद बयान दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों के नए केंद्रीय अनुबंधों में की गई बढ़ोतरी के बारे में मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने भारत को इशारों में “दुश्मन मुल्क” बोला।

अशरफ का यह बयान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद पहुंचने और प्रशंसकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के एक दिन बाद आया। Pak Un Fans ने अपने एक्स हैंडल (@fansofpakuntold) पर यह वीडियो डाला जिसमे अशरफ ने यह बयान दिया।

NewzFirst अब व्हाट्सएप पर भी। WhatsApp चैनल पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

“जिस प्यार और मोहब्बत से खिलाड़ियों को हमने कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं, मेरे ख्याल से पाकिस्तानी की हिस्ट्री में इतने पैसे नहीं मिले जितने मैंने उनको दिए हैं। मेरा मक़सद एक ही था की जितने प्लेयर्स हैं मोराल (मनोबल) ऊपर रहना चाहिए, जब ये कोई दुश्मन मुल्क हो या किसी भी जगह खेलने जाएँ,” जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने इस वीडियो में बोला।

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, न केवल भारत बल्कि पाकिस्तान से भी सोशल मीडिया यूजर्स ने पीसीबी अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी पर निशाना साधा। कई भारतीयों ने अशरफ को पाकिस्तान का असली रूप बताया और बाबर आज़म की टीम को वर्ल्ड कप 2023 से बाहर करने की मांग की तो दूसरी तरफ अन्य लोगों ने कहा की कहले के मैदान में राजनीति को नहीं लाना चाहिए।

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने भी अशरफ को आड़े हाथों लिया और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई।

कुछ घंटों बाद जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने मामले पर लीपापोती करते हुए एक बयान ज़ारी किया जिसमे उन्होंने बाबर आज़म की नेतृत्व में भारत गयी हुई टीम के हैदराबाद में शानदार स्वागत का हवाला दिया। “विश्व कप के लिए भारत में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का शानदार स्वागत साबित करता है कि दोनों देशों के लोगों में एक-दूसरे के खिलाड़ियों के लिए कितना प्यार है।”

उन्होंने कहा की ये प्यार हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुए रिसेप्शन से जाहिर हुआ और वो स्वागत समारोह की व्यवस्था करने के लिए भारतीयों को व्यक्तिगत रूप से बधाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं, तो वे पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरते हैं, लेकिन दुश्मन के रूप में नहीं। जका अशरफ ने उम्मीद जताई कि पूरे विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटरों को वैसी ही गर्मजोशी मिलेगी और भारतीय प्रशंसकों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट देखने को मिलेगा।