पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) बुधवार (27 सितम्बर) रात आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए भारत के हैदराबाद पहुंची। पाकिस्तानी टीम में 18 खिलाड़ी और 13 सहयोगी स्टाफ हैं। पाकिस्तानी टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल दुबई में टीम के साथ आये, वहीं टीम निदेशक मिकी आर्थर भारत में टीम के साथ जुड़ेंगे।
हैदराबाद एयरपोर्ट के अंदर और बाहर कई क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team), जो 2016 टी20आई विश्व कप के बाद पहली बार भारत आयी है, को देखने के लिए आये थे। एयरपोर्ट के अंदर भी सुरक्षा बल के जवान, कर्मचारी और अन्य लोग पाकिस्तानी क्रिकेटरों के फोटो और वीडियो ले रहे थे।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी के नाम को फैंस सबसे ज्यादा पुकार रहे थे। कई क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान को “बाबर भाई” कह कर बुलाया और क्रिकेटर ने उन सब का मुस्कुरा कर और हाथ हिला कर अभिवादन किया।
Thank you India for such a warm welcome of Pakistan Cricket Team. 🇵🇰#Hyderabad #PakistanCricketTeam#BabarAzam𓃵 #ICCWorldCup pic.twitter.com/jr6kPn98Bp
— Maham Gillani (@DheetAfridian) September 27, 2023
Warm welcome of PCT players at #Hyderabad Hotel , Babar looks so Happy … ❤️❤️#BabarAzam𓃵 #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/gOCfggNPtb
— ying U (@statpad_R) September 27, 2023
कई लोगों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के हैदराबाद एयरपोर्ट पर लिए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाला। पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में सिर्फ दो ही खिलाड़ी – मोहम्मद नवाज़ और सलमान अली आगा – इससे पहले भी भारत मैच खेलने आये हैं।
Emotional scenes for us seeing such a Respect for our players in india 🇮🇳 … ❤️#BabarAzam𓃵 #PakistanCricketTeam
— ying U (@statpad_R) September 27, 2023
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा और आखिरी 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगी। पाकिस्तान विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में द नीदरलैंड के ख़िलाफ़ 6 अक्टूबर को करेगा।
क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर
रिजर्व: अबरार अहमद, मोहम्मद हारिस, जमान खान