IND vs NEP: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. टीम इंडिया ने खेल के हर विभाग में नेपाल को पछाड़ते हुए जीत दर्ज की गोल्ड मेडल की तरफ अपना कदम बढ़ा दिया. भारत की इस जीत के नायक रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), रिंकू सिंह और रवि विश्नोई. इन तीनों खिलाड़ियों ने जानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
जायसवाल का शतक, रिंकू का तूफान
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान अपने टी 20 करियर का पहला शतक जड़ा. सिर्फ 47 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले जायसवाल भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. 49 गेंदों की पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 100 रन की पारी खेली. पारी के आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह का तूफान भी देखने को मिला. रिंकू ने सिर्फ 15 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौका लगाते हुए नाबाद 37 तो शिवम दूबे ने 19 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौका लगाते हुए नाबाद 25 रन बनाए.
23 रन से जीती भारत
हाल में मंगोलिया के खिलाफ टी 20 का सारा बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली नेपाल क्रिकेट टीम 203 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने बिखर गई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और मैच 23 रन से हार गई. नेपाल के लिए दीपेंद्र सिंह एरे ने 32, कुशल भ्रुटेल ने 28, कुशाल मल्ला और संदीप जोरा ने 29-29 रन बनाए.
आवेश और विश्नोई की शानदार गेंदबाजी
202 रन का बचाव करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट लेते हुए नेपाल को जीत से दूर कर दिया. आवेश खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3, रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप थोड़े महंगे रहे लेकिन उन्हें भी 4 ओवर में 43 रन खर्च करने के बाद 2 विकेट मिल गए. आरसाई किशोर किफायती रहे और 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट निकाले.
Read also: Yuzvendra Chahal का दर्द वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने पर छलका, बोले इसकी आदत हो गई है