Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में अपने सफर का आगाज नेपाल के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ किया है. भारत की इस जीत के हीरो रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्होंने 47 गेंदों पर 7 छक्के और 8 चौके लगाते हुए अपना पहला टी 20 शतक पूरा किया और टीम को जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. जायसवाल ने 49 गेंदों में 100 रन की पारी खेली लेकिन ये पारी शायद भारत की जीत के लिए पर्याप्त नहीं होती अगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी ओवरों में धमाका नहीं किया होता.
रिंकू सिंह का धमाका
रिंकू सिंह (Rinku Singh) जब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत का स्कोर 16.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन था. नेपाल के पिछले मैच में किए प्रदर्शन को देखते हुए ये स्कोर पर्याप्त न था लेकिन रिंकू ने क्रीज पर उतरते ही फिनिशर की बेहतरीन भूमिका निभाई और कुछ गेंदों पर ध्यान जमाने के बाद गेंदबाजों पर टूट पड़े. फिर क्या था गेंद बाउंड्री पार या बाउंड्री के पार ही दिखती थी.
रिंकू ने 15 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौका लगाते हुए 37 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें आखिरी ओवर में कूटे 23 रन भी शामिल हैं. आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए भारत के स्कोर को 200 के पार पहुँचा दिया. आखिरी कुछ गेंदों में रिंकू का तूफान भारत की जीत की बड़ी वजह बना. इस पारी से रिंकू ने ये भी साबित किया कि टीम इंडिया के अगले श्रेष्ठ फिनिशर वही हैं.
.@rinkusingh235 was the King towards the end 🫡🔥
A special and yet another impressive knock from the southpaw put us all in awe 😯🏏#SonySportsNetwork #Cheer4India #Hangzhou2022 #IssBaar100Paar #Cricket #RinkuSingh #TeamIndia | @Media_SAI pic.twitter.com/WwDprgI6jb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) October 3, 2023
भारत ने बनाए थे 202
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शिवम दूबे के साथ आखिरी 22 गेंदों में 52 रन जोड़ते हुए भारत के स्कोर को 202 तक पहुँचाया. शिवम दूबे ने भी 19 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 100, ऋतुराज गायकवाड़ ने 25 रन बनाए. पहला मैच खेल रहे जितेश शर्मा 5 जबकि तिलक वर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए.
गेंदबाजों की भी रही अहम भूमिका
भारत की जीत में गेंदबाजों की भी बड़ी भूमिका रही. गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने नेपाल 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सका. टीम इंडिया के लिए आवेश खान और रवि विश्नोई ने 3-3 जबकि अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. डेब्यू मैच खेल रहे आर साईकिशोर को भी 1 विकेट मिला.
Read also:- ICC World Cup 2023 में कौन हैं ब्लेज़ और टोंक? जाने यहां