World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. उद्घाटन मैच गत विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों वॉर्मअप मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने अपने एक वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को हराया था. दोनों टीमें इस मेगा इवेंट के लिए मजबूत, संतुलित और तैयार दिख रही हैं. इसलिए पहला मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. लेकिन पहले मैच दोनों ही टीमों की तरफ से 1-1 दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे.
इंग्लैंड प्लेइंग XI से बाहर रह सकता है ये दिग्गज
रिपोर्ट के मुताबिक, संन्यास लेने के बाद सिर्फ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए वनडे फॉर्मेट में वापसी करने वाले और पिछले विश्व कप में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से बाहर रह सकते हैं. उन्हें हिप इंजरी है. स्टोक्स का प्लेइंग XI से बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.
न्यूजीलैंड को भी लगा झटका
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी. न्यूजीलैंड क्रिकेट की मेडिकल टीम ने उन्हें विश्व कप के लिए फिट तो घोषित कर दिया है लेकिन एहतियातन वे पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे. साउदी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. उनके प्लेइंग XI में न होने से निश्चित रुप से टीम की गेंदबाजी प्रभावित होगी.
हेड टू हेड
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हमेशा एक बेहतरीन टीम के रुप में देखा गया है और इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच भी होते हैं. अब तक इन दोनों ही टीमों के बीच 95 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 45 बार इंग्लैंड तो 44 बार न्यूजीलैंड जीता है. 2 मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि 4 का नतीजा नहीं निकल सका है. आंकड़ों के मुताबिक दोनों ही टीमें एक दूसरे के बराबर ही हैं.
Read also:- PAK vs AUS: शादाब खान ने कप्तान बनते ही Babar Azam की बेइज्जती की