ICC World Cup 2023: गूगल भी रंगा क्रिकेट के रंग में, बनाया खास डूडल

ICC World Cup 2023, Google Doodle

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC World कप 2023) आज से शुरू हो रहा है. इसे लेकर यूजर्स का उत्साह चरम पर है और लोग मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. गूगल पर भी इसका खुमार चढ़ गया है. गूगल ने इस खास मौके पर यानी जब आज वर्ल्ड कप का ओपनिंग डे है तो इसके ऊपर बेहद ही आकर्षक  डूडल बनाया है. जी हाँ वर्ल्‍ड कप ओपनिंग डे पर गूगल ने खास डूडल (Google Doodle on ICC World Cup) बनाया है.

गूगल ने ये डूडल एनिमेटेड फॉर्म में तैयार किया है. इस डूडल में दो बतख क्रिकेट स्‍टेडियम में अपने पंखों में बल्ला लिए पिच पर दौड़ते हुए नजर आ रही हैं. और दर्शकों की भीड़ स्टैंड से इसे देख रही है. इसके अलावा Google ने अपनी स्‍पेलिंग में भी Cricket Bat का इस्‍तेमाल किया है. इसमें L की जगह पर बल्‍ले को बनाया गया है. इस गूगल डूडल को सोशल मीडिया पर शेयर करने का विकल्प भी दिया गया है.

 

और यही नहीं इस पर क्लिक करने पर यूजर्स को पूरे टूर्नामेंट का शेड्यूल मिल जाएगा. कहाँ कौन-सा मैच होगा इसकी भी जानकारी मिलेगी.

बता दें 1975  में इसकी शुरुआत के बाद से यह  ICC World Cup का 13वां संस्करण है. इस साल मेज़बानी का जिम्मा भारत को सौंपा गया है. भारत में आयोजित हो रहे इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच होने हैं जो 46 दिनों तक चलेंगे. इन्‍हें अलग-अलग शहरों के 10 स्‍टेडियम में खेला जाएगा. आज टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ होगी.

Google Doodle

कहां देख सकते हैं ICC World Cup 2023मैच 

ICC World Cup 2023 के सभी मुकाबलों को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबलों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर की जाएगी. वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगा. भारत पहली बार पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है, इससे पहले 1987, 1996 और 2011 में पड़ोसी देशों के साथ भारत को-होस्ट था.