IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड आंकड़े

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच आज, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, हेड टू हेड आंकड़े

IND vs AUS: विश्व कप 2023 में भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिंदबरम स्टेडियम में करेगा. क्रिकेट के दो बड़ी और मजबूत टीमों के बीच होने वाला ये मैच काफी जोरदार और रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमें जीत के साथ विश्व कप का आगाज करना चाहेंगी.

भारतीय टीम की बात करें तो मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू बुखार से पीड़ित हैं और पूरी संभावना है कि वे ऑस्ट्रेलिया खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को बतौर ओपनर खिलाया जा सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में ज्यादा संभावना श्रेयस अय्यर की है. अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शतक जड़ कर अपनी फॉर्म और फिटनेस के सबूत दे दिए थे. चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है ऐसे में आर अश्विन का खेलना तय लग रहा है. वहीं मोहम्मद शमी प्लेइंग XI से बाहर रह सकते हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वनडे सीरीज के दौरान इंजरी से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी खिलाड़ी फिट हो चुके हैं और विश्व कप के अपने पहले मैच में  टीम अपने पूरे ताकत के साथ उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया के पास भारत जैसे स्टार स्पिनर नहीं हैं लेकिन मैक्सवेल के साथ जांपा की जोड़ी भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मुख्य तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ उतरेगी.

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम जैम्पा

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 149 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 83 वनडे जीते हैं जबकि भारत को 56 वनडे में जीत मिली है. 10 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं. चेन्नई में होने वाला मुकाबला दोनों देशों के बीच 150 वां एकदिवसिय मुकाबला होगा.

Read also:- World Cup 2023 में इस श्रीलंकाई बल्लेबाज से विपक्षी टीमों को रहना होगा सावधान