KL Rahul: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2023 के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया है. भारत की इस जीत के हीरो बने टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे केएल राहुल. राहुल ने चेज करते हुए संभवत: अपने करियर सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और टीम इंडिया ने जिस भरोसे के साथ उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया था उसे सही साबित किया.
खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी
केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. राहुल जब बल्लेबाजी करने आए थे तो भारतीय टीम 2 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में थी. भारत को यहां एक बड़ी पार्टनरशिप चाहिए थी. इसी समय राहुल बल्लेबाजी करने आए थे. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने विराट कोहली के साथ भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 165 रन की मजबूत साझेदारी कर भारतीय जीत को पक्का कर दिया. 167 के स्कोर पर विराट कोहली 85 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन राहुल जमे थे. राहुल 115 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाकर और भारत को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. राहुल के करियर की ये ऐसी पारी थी जो लंबे समय तक याद रहेगी.
जीत के लिए मिला था 200 का लक्ष्य
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 199 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 46, डेविड वॉर्नर ने 41 और मिचेल स्टार्क ने 28 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 जबकि सिराज, अश्विन और पांड्या ने 1-1 विकेट लिए. भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.
Read also:- 2 मैच 17 छक्के, World Cup 2023 में इस श्रीलंकाई बल्लेबाज से विपक्षी टीमों को रहना होगा सावधान