PAK vs SL: विश्व कप 2023 में 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला जाएगा. हैदराबाद में खेले जाने वाला ये मैच इस विश्व कप संस्करण का 8 वां और इन दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में जहां नीदरलैंड को शिकस्त दी थी वहीं श्रीलंका को अपने पहले मैच साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए श्रीलंका जहां मैच को जीतकर विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेगी वहीं पाकिस्तान अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा. दोनों टीमें समान हैं इसलिए मैच में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.
श्रीलंका शर्मनाक रिकॉर्ड
वनडे विश्व कप इतिहास में श्रीलंका का पाकिस्तान के खिलाफ बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. विश्व कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अबतक 7 मैच खेले गए हैं. इन सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है. इस तरह श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है जिसे इस मैच श्रीलंका निश्चित रुप से सुधारने का प्रयास करेगा. बता दें कि एशिया कप 2023 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था.
हेड टू हेड आंकड़े
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अबतक 156 मैच खेले गए हैं. इसमें भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने जहां 92 मैचों में जीत हासिल की है जबकि श्रीलंका को सिर्फ 59 मैचों में जीत मिली है. 1 मैच टाई रहा है जबकि 4 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI
फखर जमान/अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, महीश तीक्षाणा, डुनिथ वेललेज/दिलशान मधुशंका, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
Read also:- NZ vs NED: न्यूजीलैंड का शानदार प्रदर्शन जारी, नीदरलैंड को 99 रन से रौंदा, सेंटनर रहे जीत के हीरो