PAK vs SL: पाकिस्तान ने विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया है. 345 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 48.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाकर मैच जीत लिया है. पाकिस्तान की इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) और अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने बड़ी भूमिका निभाई. दोनों ने शतक लगाते हुए 37 पर 2 विकेट खो चुके पाकिस्तान की जीत मुकम्मल की. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है जबकि श्रीलंका की लगातार दूसरी हार.
शफीक और रिजवान की शानदार बल्लेबाजी
अपना छठा मैच खेल रहे अब्दुल्ला शफीक ने 103 गेंदों पर 113 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 121 गेंदों पर नाबाद 131 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 176 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत की नींव रखी.
फिर नहीं चले बाबर
346 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को अपने कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीद थी लेकिन बाबर ने एक बार फिर निराश किया और 15 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर आजम नीदरलैंड के खिलाफ भी सिर्फ 5 रन बना सके थे.
मेंडिस और सदीरा का शतक
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इस फैसले को कुशाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा ने सही साबित किया. दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी शतक जड़ते हुए श्रीलंका को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 344 तक पहुँचाया. मेंडिस ने अपने खतरनाक फॉर्म जारी रखते हुए सिर्फ 77 गेंदों में 6 छक्के और 14 चौके जड़ते हुए 122 रन की पारी खेली. वहीं सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 108 रन बनाए. पथुम निसांका ने भी 51 रन बनाए थे. श्रीलंका जिस तरह बल्लेबाजी कर रही उसे देखते हुए एक समय उसका स्कोर 380 के आसपास जाता लग रहा था लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाजों की असफलता की वजह से श्रीलंका 344 तक ही पहुँच सका.
Read also:- टीम इंडिया के भरोसे पर खड़े उतरे KL Rahul, खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी