AUS vs SA: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ढ़ेर, 134 रन से हारी

AUS vs SA: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया ढ़ेर, 134 रन से हारी

AUS vs SA: विश्व कप 2023 की शुरुआत से पहले माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया फाइनल खेलेगी लेकिन जिस तरह इस टीम ने टूर्नामेंट का आगाज किया है उसके बाद सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल जान पड़ती है. भारत से मिली 6 विकेट से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के अपने दूसरे मैच में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ 134 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं…

साउथ अफ्रीका ने बनाए थे 311 रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच एकमात्र अच्छी चीज ये रही कि उन्होंने टॉस जीता लेकिन टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक जड़ा. डिकॉक ने 106 गेंदों में 109 रन की पारी खेली. एडन मार्कराम ने 56 जबकि तेंबा बवूमा ने 35 रन बनाए. साउथ अफ्रीका आखिरी के ओवरों में रन नहीं बना सकी वरना उनका स्कोर एक समय 340 के आसपास जाता लग रहा था.

177 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया से कड़े संघर्ष की उम्मीद थी लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलिया 40.5 ओवर में सिर्फ 177 रन पर सिमट गई. मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 74 गेंदो पर 46 रन की पारी खेली. दूसरे टॉप स्कोरर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे. स्टार्क ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए किगसो रबाडा ने 3, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन ने 2-2 जबकि लुंगी एंगिडी ने 1 विकेट लिए. अफ्रीका ने मैच 134 रन से जीता. क्विंटन डिकॉक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

पहले नंबर पर पहुँची साउथ अफ्रीका

अफ्रीका की लगातार ये दूसरी जीत थी और अब वे अंक तालिका में बेहतर रन रेट के साथ नंबर 1 के स्थान पर काबिज हो गई है. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच श्रीलंका को 102 रन से हराया था. उस मैच साउथ अफ्रीका ने 428 रन बनाए थे और श्रीलंका को 326 पर आउट कर दिया था.

Read also: – Video: खत्म हुई विराट कोहली-नवीन उल हक की लड़ाई, गले मिलकर दोनों मुस्कुराए