IND vs PAK: गेंदबाजो के कहर के बाद Rohit Sharma की दहाड़, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

IND vs PAK: गेंदबाजो के कहर के बाद Rohit Sharma की दहाड़, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

IND vs PAK: भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है. अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप 2023 में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. भारत को जीत के लिए 192 रन की जरुरत थी जिसे रोहित शर्मा की तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने 30.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा की तूफानी पारी

भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने एकबार फिर अहम भूमिका निभाई. रोहित लगातार दूसरे शतक से जरुर चूक गए लेकिन अपनी बेहतरीन पारी से न सिर्फ उन्होंने भारत को जीत दिलाई बल्कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद लाखों दर्शकों का रोमांचित कर दिया. रोहित ने 63 गेंदों पर 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 86 रनों की पारी खेली.

श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

इस मैच में शुभमन गिल और विराट कोहली के बल्ले से तो रन नहीं निकले लेकिन श्रेयस अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली. श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए नाबाद 53 रन की पारी खेली. अय्यर ने रोहित शर्मा के साथ  तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की.

गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

भारत की इस जीत में गेंदबाजों की सबसे बड़ी भूमिका रही. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया. भारत की तरफ से बुमराह, सिराज, हार्दिक, जडेजा और कुलदीप यादव सभी ने 2-2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 7 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Read also:- NZ vs BAN World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड की आसान जीत, केन विलियमसन को नई चोट