ENG vs SA: विश्व कप 2023 की विजेता के रुप में देखी जा रही पूर्व चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम को वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका ने 229 रन से हराया. इसके पूर्व इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झेलनी पड़ी थी. तब ऑस्ट्रेलिया 221 रन से जीता था. बता दे कि इंग्लैंड की ये लगातार दूसरी हार है. इसके पहले वाले मैच में भी अफगानिस्तान से उसे 69 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
क्लासेन और यान्सेन ने की जमकर धुनाई
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने अंग्रेज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन की जोड़ी सबसे ज्यादा इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटी. इन दोनों बल्लेबाजों ने 76 गेंदों पर 151 रन की साझेदारी की. क्लासेन ने 67 गेंदों पर 4 छ्क्के और 12 चौके लगाते हुए 109 रन की पारी खेली. वहीं यान्सेन 42 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर रेजा हेंड्रिक्स ने 85 तथा वानडर डुसेन ने भी 60 रनों की पारी खेली थी.
170 पर सिमटी इंग्लैंड
अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए हाल के दिनों में सुर्खियों में रही इंग्लैंड की पोल अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने खुल गई. पूरी टीम 22 ओवर में 170 रन पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 43 रन 10 वें नंबर के बल्लेबाज मार्क वुड ने बनाए. इसके अलावा गेंदबाज गट एटकिंसन ने 35 रन बनाए. अगर ये रन नहीं बने होते तो शायद इंग्लैंड 100 के नीचे सिमट जाती. लुंगी एंगिडी, मार्को यान्सेन 2-2, गेराल्ड कोएट्जी ने 3 जबकि कगिसो रबाडा और केशव महाराजा ने 1-1 विकेट लिए. हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read also:- AUS vs PAK: बाबर आजम फिर फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा