SA vs BAN: विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका का कहर जारी है. 21 अक्टूबर को इंग्लैंड को 229 रन से रौंदने के बाद साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश (SA vs BAN) को 149 रन से हरा दिया है. 5 वें मैच में साउथ अफ्रीका की यह चौथी जीत है और इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के लिए उसने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. अफ्रीकी टीम प्वाइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे स्थान पर पहुँच गई है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है. बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस जीत में एक बार फिर अफ्रीकी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा. क्विंटन डिकॉक ने जहां इस विश्व कप का तीसरा शतक जड़ा और दोहरे शतक से चूके वहीं हेनरिक क्लासेन लगातार दूसरे शतक से चूक गए.
क्विंटन डिकॉक और क्लासेन के तूफान में उड़ी बांग्लादेश
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 33 पर रेजा हेंड्रिक्स और 36 पर वानडर दुसें का विकेट गंवाने के बाद लगा कि ये फैसला कहीं गलत न हो लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और कप्तान एडन मार्करम ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. 167 के स्कोर पर मार्कराम 60 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद डिकॉक और क्लासेन के बीच चौथे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. ये साझेदारी मात्र 87 गेंदों पर आई. 309 के स्कोर पर डिकॉक 174 रन बनाकर आउट हुए और दोहरा शतक लगाने का मौका चूक गए. 140 गेंदों पर आई इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं हेनरिक क्लासेन 49 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 90 रन बनाकर आउट हुए. मिलर 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट 382 रन बनाए. आखिर के 10 ओवर में अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 144 रन बटोरे.
अकेले लड़े महमदुल्ला
383 रन के लक्ष्य के दबाव में बांग्लादेश की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. लिटन दास, मेहदी हसन, तंजीद हसन और शाकिब अल हसन जैसे बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे महमदुल्लाह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ संघर्ष कर सके. अकेले लड़ाई लड़ते हुए इस अनुभवी ऑलराउंडर ने 111 गेंदों पर 111 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और 11 चौके लगाए. दूसरे टॉप स्कोरर लिटन दास रहे जिन्होंने 22 रन बनाए. पूरी टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर आउट सिमट गई और मैच 149 रन से हार गई. साउथ अफ्रीका के लिए यानसेन, लिजाड, रबाडा ने 2-2, गेराल्ड कोएट्जे ने 3 जबकि केशव महाराज ने 1 विकेट लिए. क्विंटन डिकॉक प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read also:- PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चटाई धूल, दर्ज़ की पहली वनडे जीत