Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली बड़ी हार के बाद पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने भी 8 विकेट से हरा दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार तो पाकिस्तान और पाकिस्तानी फैंस किसी तरह पचा गए लेकिन अफगानिस्तान से मिली 8 विकेट से हार के बाद पाकिस्तान में टीम के खिलाफ बड़ा आक्रोश है. पूर्व क्रिकेटर, फैंस पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. आलोचना उनके प्रदर्शन से होते हुए उनकी फिटनेस और खाने पीने तक पहुँच गई है और ये बात किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उठाई है.
पूर्व कप्तान का दिखा गुस्सा
अफगानिस्तान टीम से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) टीम से खासे नाराज दिखे. अकरम ने एक निजी चैनल पर कहा, ‘टीम में कोई खिलाड़ी की तरह ही दिखता ही नहीं है. किसी के गाल फूले हुए हैं तो किसी से दौड़ा नहीं जाता. ऐसा लगता है कि खिलाड़ी 8 किलो निहारी खाकर मस्त हैं. उन्हें जीत हार से कोई मतलब नहीं है.’
दोयम दर्जा है अपना
वसीम अकरम ने कहा, ‘पाकिस्तान की फिल्डिंग एकदम दोयम दर्जे की है. किसी खिलाड़ी का फिटनेस ठीक नहीं है. टीम मैनेजमेंट ने फिटनेस को लेकर कोई पैमाना नहीं है. दो साल से पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ है. ये बड़ा सवालिया निशान है. टीम, मैनेजमेंट, बोर्ड और हर जिम्मेदार श्ख्स इसका जिम्मेदार है. इसमें सुधार की जरुरत है.’
सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का विश्व कप 2023 में सफर बेहद खराब रहा है. टीम अपने 5 मैचों में 3 मैच हार चुकी है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ पहला और दूसरा मैच जीतने वाली इसी टीम को अगले तीन मैचों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है. टीम को 4 मैच और खेलने हैं. अगर इन 4 मैचों में 1 भी मैच टीम हारती है तो उसके बाद उसका सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा.
Read also:- SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से रौंदा