IND vs ENG World Cup 2023: भारत की जीत का सिलसिला ज़ारी, इंग्लैंड विश्व कप से बाहर

rohit sharma ind vs eng world cup 2023

IND vs ENG World Cup 2023: भारत ने रविवार (29 अक्टूबर) को लखनऊ के खचाखच भरे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्त्तमान चैंपियन इंग्लैंड को एक कम स्कोर वाले मैच में हरा कर वनडे विश्व कप 2023 से बाहर कर दिया है। टॉस जीत कर इंग्लैंड ने मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने के लिए कहा और फिर इंग्लिश गेंदबाज़ों ने कहर ढा दिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने परिस्थितियों के अनुरूप ढलते हुए बेहतरीन 87 रनों की पारी खेली और केएल राहुल के साथ 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव के 49 और नौवें विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी के बाद भारत ने 50 ओवर में कुल 229 रन स्कोर किया। भारतीय पारी की समाप्ति पर ऐसा लगा की मेज़बान टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी पहली हार का सामना करेगी।

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तेज़ शुरुआत की और पहले 27 गेंदों पर 30 रन भी बनाए, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि जोस बटलर की टीम हैरान रह गयी और उनका 2019 में घर पर जीते खिताब को बचाने का सपना धराशाई हो गया।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंग्लैंड के पहले विकेट की साझेदारी टूटते ही विकेटों की झड़ी लग गयी और फिर कभी भी ऐसा नहीं लगा की भारत यह मातच हार सकता है। लियाम लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड की लिए सबसे ज़्यादा 27 रन बनाये और सात अन्य बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा चुने में सफल रहे लेकिन कोई भी लम्बी पारी न खेल सका।

भारतीय पेसर्स जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों कॉम टिकने ही नहीं दिया और क्रमशः तीन और चार विकेट अपने नाम किये। इंग्लैंड की पूरी टीम 34.5 ओवर में 129 के स्कोर पर आल आउट हो गयी और भारत 100 रनों से यह मैच जीत कर अंक तालिका में फिर से सबसे ऊपर पहुंच गया।