SL vs AFG: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के यादगार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. पहले इंग्लैंड फिर पाकिस्तान और अब श्रीलंका को हराकर अफगान टीम ने तीसरा बड़ा उलटफेर कर दिया है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में 5 वें स्थान पर चला गया है. अफगानिस्तान अंकतालिका में अब इंग्लैंड, बांग्लादेश, नीदरलैंड पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों से उपर चला गया है और सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार रखी है.
SL vs AFG: श्रीलंका को 241 पर समेटा
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. श्रीलंका ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए थे. उस समय ऐसा लगा कि अफगान टीम का ये निर्णय गलत हो सकता है लेकिन 134 के स्कोर पर ही तीसरा विकेट गिरा और फिर विकेटों की झड़ी लग गई और पूरी टीम 49.3 ओवरों में 241 पर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन पथुम निसांका ने बनाए. वहीं अफगानिस्तान के लिए फजलाक फारुकी ने 4, मुजीब उर रहमान ने 2 जबकि राशिद और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट लिए.
SL vs AFG: अजमतुल्लाह उमरजई की यादगार पारी
242 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने गुरबाज के रुप में अपना पहला विकेट शून्य के स्कोर पर ही खो दिया. इसके बाद इब्राहिम जादरान और रहमत शाह दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की. इसी स्कोर पर जादरान 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए रहमत शाह हश्मतुल्लाह शाहिदी ने 58 रन जोड़े. टीम का स्कोर जब 131 था तब रहमत शाह 62 रन बनाकर आउट हुए. ये लगातार उनका दूसरा अर्धशतक था.
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अजमतुल्लाह उमरजई ने कप्तान शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 111 रन जोड़ते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से जीत दिला दी. अजमतुल्लाह 63 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 तथा कप्तान 74 गेंदों में 1 छक्का और 2 चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाए. अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया.
SL vs AFG: अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका
अफगानिस्तान 6 मैचों में 3 मैच जीतकर अंकतालिका में 5 वें नंबर पर है. अगर वे अपने अगले 3 मैचों में भी ऐसे ही उलटफेर करने में कामयाब रही तो वो सेमीफाइनल में पहुँच सकती है. बता दें कि अफगानिस्तान को अगले 3 मैच नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: सचिन, गांगुली, द्रविड़, विराट की लिस्ट में शामिल हुए रोहित