PAK vs BAN: 4 हार के बाद जीता पाकिस्तान, शतक से चूके फखर जमान

PAK vs BAN: 4 हार के बाद जीता पाकिस्तान, शतक से चूके फखर जमान

PAK vs BAN: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला आखिरकार टूट गया है. लगातार 4 हार के बाद कोलकाता के इडन गार्डेन में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. दो बड़े बदलाव के साथ उतरी पाकिस्तान टीम ने मैच में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और एक जरुरी जीत हासिल की. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे पिछले 5 मैचो से प्लेइंग XI से बाहर चल रहे फखर जमान (Fakhar Zaman). फखर शतक से जरुर चूक गए लेकिन उनकी मौजूदगी में इस टूर्नामेंट में पहली बार पाकिस्तान की बल्लेबाजी दमदार लगी.

शतक से चूके फखर

फखर जमान पिछले 5 मैचों से पाकिस्तान की प्लेइंग XI से बाहर थे. इमाम उल हक के लगातार फ्लॉप होनेो के बाद उन्हें इस मैच में मौका दिया गया. फखर जमान ने अपनी बेहतरीन पारी से ये एहसास करा दिया कि उन्हें टीम से बाहर रखना पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की बड़ी भूल थी. फखर ने 74 गेंदों में 7 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 81 रन की पारी खेली. छक्का लगाने की कोशिश में वे बाउंड्री लाइन पर कैच हुए.

7 विकेट से जीता पाकिस्तान

पाकिस्तान तो जीत के लिए बांग्लादेश ने 205 रन का लक्ष्य दिया था. फखर जमान ने पहले विकेट के लिए अब्दुल्ला शफीक 68 के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़ ये लक्ष्य और आसान कर दिया. पाकिस्तान ने 32.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए. बाबर आजम 9 रन बनाकर आउट. रिजवान 26 और इफ्तिखार 17 रन पर नाबाद रहे.

अफरीदी और वसीम के सामने बिखरी बांग्लादेश

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था लेकिन शाहीन अफरीदी और वसीम जूनियर के सामने उनकी बल्लेबाजी बिखर गई. बांग्लादेश 45.1 ओवर में 204 रन पर सिमट गई. महमदुल्लाह ने 56, लिटन दास ने 45 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 43 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट जबकि वसीम जूनियर ने 8.1 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए हारिस रऊफ ने 2 जबकि इफ्तिखार और ओसामा मीर ने 1-1 विकेट लिए.

Read also:- Rohit Sharma: सचिन, गांगुली, द्रविड़, विराट की लिस्ट में शामिल हुए रोहित