SA vs NZ: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया

SA vs NZ: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया

SA vs NZ: विश्व कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने वाली न्यूजीलैंड को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका ने 190 रन से हरा दिया है. इस हार के बाद न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. कीवी टीम की 7 मैचों में ये तीसरी हार थी और सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए उन्हें अब अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं:-

क्विंटन डिकॉक और वान डर दुसैन का शतक

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए वान डर दुसैन ने गलत साबित कर दिया. डिकॉक और दुसैन ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी कर स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 357 तक पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभाई. डिकॉक ने इस विश्व कप चौथा शतक जड़ा और 116 गेंदों पर 114 रन बनाए वहीं दुसैन 118 गेंदों पर 133 रन की पारी खेली. डेविड मिलर ने भी 30 गेंदों पर 53 रन बनाए.

बिखरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी

358 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी कीवी टीम का टॉप ऑर्डर बड़े स्कोर के दबाव में बिखर गया जिसके बाद पूरी टीम 35.3 ओवरों में 167 के स्कोर पर सिमट गई. ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए. अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए. मार्को यान्सेन ने 3 गेराल्ड कोएट्जे ने 2 और कगिसो रबाडा ने 1 विकेट लिए.

टॉप पर पहुँची साउथ अफ्रीका

न्यूजीलैंड पर मिली इस बड़ी जीत के साथ साउथ अफ्रीका अब प्वांट टेबल में टॉप पर पहुँच गई है. अफ्रीका के 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. अफ्रीका के अगले 2 मैच भारत और अफगानिस्तान के साथ हैं.

Read also:- Rohit Sharma: सचिन, गांगुली, द्रविड़, विराट की लिस्ट में शामिल हुए रोहित