IND vs SL: शमी का पंजा, श्रेयस का तूफान, श्रीलंका को रौंदते हुए सेमीफाइनल में पहुँचा भारत

IND vs SL: शमी का पंजा, श्रेयस का तूफान, श्रीलंका को रौंदते हुए सेमीफाइनल में पहुँचा भारत

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को 302 रन के बड़े अंतर से हराकर विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. विश्व कप के 7 वें मैच में भारतीय टीम की ये 7 वीं जीत थी. भारत की इस बड़ी और यादगार जीत में पूरी टीम का योगदान रहा लेकिन गेंदबाजों की भूमिका एक बार फिर दमदार रही. भारतीय गेंदबाजों ने एकबार फिर साबित किया की इस टूर्नामेंट में सिर्फ बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी भी अन्य टीमों की अपेक्षा घातक हैं.

भारत ने बनाए थे 357 रन

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. लंका को पारी की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा की विकेट जरुर मिल गई लेकिन इसके बाद शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार पारियों के भारत 8 विकेट पर 357 का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल ने 92 गेंदों पर 92, कोहली ने 94 गेंदों पर 88 तथा श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 6 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 82 रन की पारी खेली. जडेजा ने भी 35 रन बनाए.

शमी का दूसरा पंच

358 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी श्रीलंका को जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर झटका दिया और इसके बाद तू चल मैं आया वाला खेल शुरु हो गया. बुमराह के बाद सिराज और फिर शमी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 19.4 ओवर में श्रीलंका को 55 पर समेट दिया. शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5, सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 तथा बुमराह ने 5 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिए. 1 विकेट जडेजा को भी मिला.

शमी ने दूसरी बार इस विश्व कप में 5 विकेट लिए हैं. शमी अब विश्व कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं. भारतीय टीम की गेंदबाजी को देखकर एशिया कप 2023 के फाइनल की याद ताजा हो गई जब श्रीलंकाई टीम 50 रन पर सिमट गई थी. शमी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Read also:- Rohit Sharma: सचिन, गांगुली, द्रविड़, विराट की लिस्ट में शामिल हुए रोहित