AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व कप 2023 से बाहर हुआ इंग्लैंड

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया से हारकर विश्व कप 2023 से बाहर हुआ इंग्लैंड

AUS vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रन से हरा दिया. 7 मैच में इंग्लैंड की ये छठी हार थी और इस हार के साथ ही 2019 विश्व कप की विजेता रही ये टीम इस विश्व कप से बाहर हो गई. इंग्लैंड टीम जब भारत के लिए निकली होगी तो शायद ही सोचा होगा कि उनका इतना बुरा हश्र होगा. इंग्लैंड प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे यानि 10 वें स्थान पर है. संभव है इंग्लैंड 2025 में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो जाए.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 286 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के 71, स्टीव स्मिथ के 44, कैमरन ग्रीन के 47 और स्टॉयनिस के 35 रन की मदद से 49.3 ओवर में 286 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 4, मार्क वुड आदिल रशीद ने 2-2 और डेविड विली और लिवंग्सटन ने 1-1 विकेट लिए थे.

253 पर सिमटी इंग्लैंड

287 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी एकबार फिर फ्लॉप रही. टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट हुए और पूरी टीम 48.1 ओवर में 253 रन पर सिमट गई. बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 64 रन बनाए. इसके अलावा डेविड मलान ने 50, मोईन अली 42, क्रिस वोक्स ने 32 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क-हैजलवुड-कमिंस ने 2-2, स्टोइनिस ने 1 जबकि एडम जैंपा ने 3 विकेट लिए. जैंपा को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान भी 19 गेंदों पर महत्वपूर्ण 29 रन बनाए थे. 7 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की ये 5 वीं जीत थी और उसका भी सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्का हो गया है. टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है.

Read also:- PAK vs NZ: Fakhar Zaman के रिकॉर्ड शतक से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया