NZ vs SL World Cup 2023: न्यूजीलैंड श्रीलंका को हरा सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की की

Daryll Mitchell

NZ vs SL World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने गुरुवार (9 नवंबर) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका पर पांच विकेट की आसान जीत के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड (10 अंक) के साथ पाकिस्तान और अफगानिस्तान से दो अंक आगे तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया। न्यूजीलैंड बेहतर नेट रन रेट के कारण दोनों टीमों से अच्छी स्थिति में है और सेमीफइनल में उसका मुक़ाबला भारत से होगा।

यह जीत मुख्य रूप से श्रीलंका की घटिया बल्लेबाजी के कारण संभव हुई। श्रीलंका 171 रन पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने केवल 23.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया।

डेवोन कॉनवे (45) और रचिन रवींद्र (42) ने 86 रन की शुरुआती साझेदारी के साथ कीवी टीम को सही रास्ते पर ला दिया। रवींद्र क्विंटन डी कॉक को पछाड़कर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। डेरिल मिशेल ने 31 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेलकर गति बरकरार रखी।

श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपने सात मैच हार अपने अभियान को बेहद ही निराशाजनक तरीके से समाप्त किया।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन करते हुए निराश किया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और सदीरा समाराविक्रमा ने स्टंप के पीछे कैच देने की प्रैक्टिस की एवं कप्तान कुसल मेंडिस ने थर्ड-मैन के तरफ एक पिक-अप शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवाया।

श्रीलंका का स्कोर 4.4 ओवर में तीन विकेट पर 32 रन हो गया। कुसल परेरा ने 28 गेंदों में 51 रन की पारी खेली लेकिन विकेट गिरते रहे। चैरिथ असलांका ट्रेंट बोल्ट की इनस्विंगर का शिकार हुए। एंजेलो मैथ्यूज (16) और धनंजय डी सिल्वा (19) बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर के नाम रहे।

श्रीलंका 23.3 ओवर में आठ विकेट पर 113 रन पर था। आखिर में महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों का सामना किया लेकिन स्कोर फिर भी काफी कम रहा।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें