Jasprit Bumrah बन सकते हैं हार्दिक पांड्या के लिए खतरा

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर है. सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी. बीसीसीआई ने इस दौरे पर एक 15 सदस्यीय युवा टीम भेजी है. इस टीम की अगुआई तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं. बुमराह लगभग 11 महीने बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उन्हें एशिया कप और विश्व कप से पहले आयरलैंड दौरे पर इसलिए भेजा गया है ताकि वे अपने पूरे रंग में लौट सकें लेकिन अगर ये तेज गेंदबाज अपने रंग में लौटा तो फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए खतरा बन सकता है.

हार्दिक के लिए खतरा कैसे बनेंगे बुमराह?

टीम इंडिया को हाल ही में वेस्टइंडीज के हाथों टी 20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे थे. एक मजबूत टीम के बावजूद हार्दिक टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके. हार के बाद उनकी कप्तानी और उनकी रणनीति की काफी आलोचना हुई. ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक युवा टीम के साथ आयरलैंड को उसी की धरती पर हरा देते हैं तो वे हार्दिक की जगह टी 20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए जा सकते हैं. यहां ये भी बताना जरुरी है कि टीम इंडिया भले ही युवा है लेकिन आयरलैंड अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेगी और अपनी जमीन पर वो वेस्टइंडीज से कमजोर टीम नहीं है.

हार्दिक से बड़े मैच विनर हैं बुमराह

भारत में गेंदबाजों को लेकर वो उत्साह नहीं रहता. गेंदबाजों को कप्तानी भी कम ही दी जाती है लेकिन अगर हम आंकड़ों पर गौर करें तो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हार्दिक पांड्या से बड़े मैच विनर हैं. वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और देश हो या विदेश उनका प्रदर्शन हर जगह बेहतरीन रहा है. शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने और डेथ ओवर्स में यॉर्कर के लिए जसप्रीत बुमराह पूरी दुनिया में जाने जाते हैं.

इस दिग्गज का भी मिला साथ

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी देने की वकालत भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने भी की है. रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा के बाद टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं. अब अगर टेस्ट फॉर्मेट में बुमराह को कप्तानी के लिए उपयुक्त माना जा रहा है तो फिर टी 20 का अनुभव उनके पास ज्यादा है. इसलिए इस फॉर्मेट में भी वे कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं और हार्दिक के लिए खतरा हैं. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं.

Read Also- पिछली 10 पारियों में 5 अर्धशतक, Asia Cup 2023 में के एल राहुल नहीं इस बल्लेबाज को मिले मौका