IND vs AUS: भारत ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए 5 मैचों की टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 236 का लक्ष्य दिया था. इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया कभी भी जीत के करीब नहीं दिखी. 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क्स स्टॉयनिस 45 और कप्तान मैथ्यू वेड 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
कृष्णा और बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी
पहले टी 20 में काफी महंगे साबित होकर ट्रोल हुए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किया. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिले.
जायसवाल, किशन, गायकवाड़ का अर्धशतक
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 53, ईशान किशन ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 52 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 43 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 58 रन बनाए थे.
रिंकू सिंह ने फिर निभाई फिनिशर की भूमिका
मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे रिंकू सिंह ने एक बार फिर बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाई. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू ने सिर्फ 9 गेंदों में 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले. रिंकू की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 235 के बड़े स्कोर तक पहुँच सकी.
क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए लिंक क्लिक करें