Asia Cup 2023: बांग्लादेश के बाद भारत और पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है ये श्रीलंकाई

Asia Cup 2023: बांग्लादेश के बाद भारत और पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकता है ये श्रीलंकाई

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत हो चुकी है. 31 अगस्त को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला श्रीलंका के पेलेक्कल में खेला गया जिसमें श्रीलंका ने बांग्लादेश पर 5 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की. मैच शुरु होने से पहले मुकाबला बराबरी का माना जा रहा था लेकिन खेल शुरु होने के साथ ही श्रीलंका ने मैच में अपनी ऐसी पकड़ बनाई जो आखिर तक रही और उसे 5 विकेट से जीत मिल. इस मैच में जो अंतर पैदा हुए वो एक 20 साल के युवा खिलाड़ी की वजह से हुआ.

तूफानी गेंदबाजी के सामने पस्त हुई बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ मैच (SL vs BAN) से श्रीलंका ने न सिर्फ एशिया कप (Asia Cup 2023) के अपने सफर का आगाज किया बल्कि उसे एक ऐसा खिलाड़ी भी मिल गया है जो उसके आगे के सफर को काफी आसान बनाने वाला है. हम बात कर रहे हैं 20 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना (Matheesha Pathirana) की. पाथिराना का ये सिर्फ 5 वां वनडे मैच था लेकिन उनकी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश के बड़े से बड़े सूरमा भी असफल रहे. इस गेंदबाज ने 7.4 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट लेते हुए बांग्लादेश को 164 पर समेटेने में बड़ी भूमिका निभाई. बांग्लादेश ने ये मैच 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर 5 विकेट से जीत लिया.

माना जाता है दूसरा मलिंगा

मथिशा पाथिराना को श्रीलंकाई क्रिकेट और अब विश्व क्रिकेट में दूसरे मलिंगा के तौर पर जाना जाने लगा है. दरअसल, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का गेंदबाजी एक्शन जिस प्रकार था और जिस तरह की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर  वे श्रीलंका को मुश्किल परिस्थतियों से निकालकर मैच जीता देते थे. ठीक उसी प्रकार का एक्शन पाथिराना का भी है. यॉर्कर भी उसी तरह की सटिक और स्विंग भी. पाथिराना क्या कर सकते हैं ये हम बांग्लादेश के खिलाफ देख चुके हैं. यही वजह है कि 20 साल की उम्र में ही उन्हें अब लीजेंड्री लसिथ मलिंगा की तरह माना जाने लगा है.

भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान रहे सत्तर्क

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका को जीत दिलाने वाले मथिशा पाथिराना से भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान को सतर्क रहना होगा. इस गेंदबाज के रुप में श्रीलंका को एक ऐसा हथियार मिल चुका है जिसने श्रीलंका की तेज गेंदबाजी को अचानक काफी मजबूत कर दिया है. अगर भारत-पाकिस्तान-अफगानिस्तान पाथिराना को खेलने में चूके तो जो हाल बांग्लादेश का हुआ है वहीं इनका भी हो सकता है.

IPL की खोज

मथिशा पाथिराना IPL की खोज हैं. मौजूदा समय में वे इस लीग में श्रीलंका की तरफ से खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. वे चेन्नई की तरफ से खेलते हैं और IPL 2023 में चेन्नई की खिताबी जीत में उनका बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने 12 मैचों में 19 विकेट लिए थे. कुल 14 IPL मैचों में वे 21 विकेट ले चुके हैं. श्रीलंका की नेशनल टीम की तरफ से खेलने से पहले ही वे सीएसके से जुड़े थे और इस टीम के लिए किया गया प्रदर्शन ही नेशनल टीम में उनके चयन का आधार बना. धोनी की कप्तानी में कोई खिलाड़ी कैसे निखर सकता है पाथिराना उसी का एक उदाहरण हैं. ये गेंदबाज श्रीलंका के लिए 5 वनडे में 8 विकेट ले चुका है जबकि एकमात्र टी 20 में उन्हें विकेट नहीं मिला है.

Read Also: Babar Azam की चेतावनी, ‘पाकिस्तान की नेपाल पर जीत भारत के खिलाफ अच्छी तैयारी’