RCBW vs GGT WPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

RCBW vs GGT WPL 2024 : आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

RCBW vs GGT WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जियांट्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात को अपने दूसरे मैच में भी बैंगलोर के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की बल्लेबाजी ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी निराश किया. आईए मैच पर नजर डालते हैं.

RCBW vs GGT: 107 रन बना सकी गुजरात

अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेल रही आरसीबी ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया. रेणुका सिंह और सोफी मोलीनिक्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर बैंगलोर ने गुजरात को 20 ओवर में महज 107 के स्कोर पर रोक दिया. रेणुका ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 जबकि सोफी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. सोफी डिवाइन ने भी किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 12 रन दिए. गुजरात के लिए दयालान हेमलता ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. हरलिन देओल 22 रन बना कर दूसरी टॉप स्कोरर रहीं.

RCBW vs GGT: 8 विकेट से जीती बैंगलोर

108 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को पहला झटका 32 के स्कोर पर लगा जब सोफी डिवाइन 6 रन बनाकर आउट हुई लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना और सब्बीनेनी मेघना ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की. 72 के स्कोर पर मंधाना 27 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुई. इसके बैंगलोर ने कई विकेट नहीं खोया. मेघना और एल्सी पेरी ने नाबाद 38 रन जोड़ते हुए बैंगलोर को 8 विकट से जीत दिला दी. आरसीबी ने 12.3 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाए. मेघना 28 गेंद में 36 और पेरी 14 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहीं. बैंगलोर की ये लगातार दूसरी जीत है.

Read Also: पीएसएल में बाबर आजम ने ठोका तूफानी शतक