MIW vs UPW WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग 2024 में यूपी व़ॉरियर्ज ने अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी ने मुंबई इंडियंस (MIW vs UPW) को 7 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. 3 मैचों में यूपी की ये पहली जीत थी जबकि तीसरे मैच में मुंबई की ये पहली हार थी.
किरण और ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी
यूपी वॉरियर्ज को जीत के लिए मुंबई ने 162 रन का लक्ष्य दिया था. यूपी ने 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. यूपी के लिए सलामी बल्लेबाज किरण नेवगिरे ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 57 रन बनाए तो ग्रेस हैरिस ने मात्र 17 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 38 रन बनाए. कप्तान एल्सी हिली ने 33 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 20 रन बनाए. मुंबई का कोई भी गेंदबाज यूपी के बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं डाल सका. इसी वांग सबसे सफल गेंदबाज रही. उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए.
मुंबई ने बनाए थे 161 रन
कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना उतरी मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना सकी थी. सबसे ज्यादा 55 रन सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 26, कप्तानी कर रही नेट सेवियर ब्रेंट ने 19 और एमिलिया केर ने 23 रन बनाए. मुंबई की स्थिति और खराब होती अगर दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 40 रन नहीं लुटाए होते.
Read Also: श्रेयस अय्यर, ईशान किशन बीसीसीआई वार्षिक खिलाड़ी रिटेनरशिप 2023-24 से बाहर