IPL: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस लीग के अबतक 16 सीजन खेले जा चुके हैं. 16 सीजन में इस टूर्नामेंट ने वैश्विक स्तर पर जो सफलता और लोकप्रियता पाई है वो अभूतपूर्व है. आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे मंहगी, सबसे रोमांचक, सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लीग है. दुनिया का हर क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा बनना चाहता है. हर खिलाड़ी इस लीग में उस टीम का हिस्सा बनना चाहता है जो चैंपियन बनती है. भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि, ‘विश्व कप जीतने से कहीं ज्यादा मुश्किल आईपीएल जीतना है.’ गांगुली का ये बयान इस टूर्नामेंट की क्लास को बताता है.
22 मार्च से इस लीग का 17 वां सीजन शुरु हो रहा है. देखना होगा कि इस सीजन में कौन सी टीम विजेता बनकर उभरती है. कोई नई टीम विजेता बनती है या वो टीम जीतती है जो पहले भी चैंपियन रह चुकी है. आईपीएल के 17 वें सीजन से पहले आईए आपको बताते हैं कि किन किन कप्तानों ने IPL का खिताब जीता है.
शेन वॉर्न
2008 में आईपीएल (IPL) का पहला सीजन खेला गया था. इसका फाइनल एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ था. सीएसके को 3 विकेट से हराकर शेन वॉर्न की आरआर IPL की पहली चैंपियन टीम बनी थी.
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी कप्तानी में 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था. डेक्कन बैंगलोर को हराकर IPL चैंपियन बनी थी.
एमएस धोनी
एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ आईपीएल (IPL) के भी सफलतम कप्तान हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनाया है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा एमएस धोनी के साथ 5 IPL खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान हैं. हालांकि रोहित ने मुंबई को सीएसके से पहले ही 5 खिताब दिला दिए थे. रोहित ने मुंबई इंडियंस को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया था.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर का नाम भी IPL के सफल कप्तानों में शुमार है. केकेआर को गंभीर ने अपनी कप्तानी में 2012 और 2014 में चैंपियन बनाया था.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को IPL चैंपियन बनाया था. फाइनल में एसआरएच ने आरसीबी को हराया था.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का नाम भी आईपीएल जीतने वाले कप्तानों में शुमार हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया था. फाइनल में जीटी ने आरआर को हराया था.
Read Also:- IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड