DCW vs GGT: गुजरात की लगातार चौथी हार, 25 रन से जीती दिल्ली

DCW vs GGT: गुजरात की लगातार चौथी हार, 25 रन से जीती दिल्ली

DCW vs GGT WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात जियांट्स का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. गुजरात को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात को दिल्ली कैपिटल्स (DCW vs GGT) ने 25 रन से हराया. इस हार के साथ ही गुजरात का प्लेऑफ से बाहर होना तय हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स की चौथे मैच में ये तीसरी जीत है.

गुजरात जियांट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान मेग लेनिंग के 41 गेंदों पर 55, एलिस कैप्से के 17 गेंदों में 27 और सदरलैंड के 12 गेंदों में 20 और शिखा पांडे के 8 गेंदों में 14 रन की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे.

164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जियांट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और शून्य के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद 73 के स्कोर तक आधी टीम लौट चुकी थी. इसके बाद गुजरात का मैच में वापस आना मुश्किल था और वैसा ही हुआ भी. गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 40 रन एश्ले गार्डनर ने बनाए. इसके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका.

दिल्ली की तरफ से राधा यादव और जेस जोनासेन ने बेहतरीन गेंदबाजी की. राधा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि जोनासेन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. शिखा पांडे ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 और अरुंधती रेड्डी ने 3 ओवर में 27 रन देकर 1  विकेट लिए.

Read Also:IPL जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट, इस टीम के लिए लकी हैं ऑस्ट्रेलियाई