MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन का पहला मुकाबला 5 बार की चैंपियन सीएसके और अपने पहले खिताब की तलाश कर रही आरसीबी के बीच हो रही है. सीएसके के कप्तान 42 वर्षीय एमएस धोनी के बारे में माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसलिए धोनी फैंस उन्हें फिल्ड पर देखने के लिए काफी रोमांचित हैं. इसी बीच एमएस (MS Dhoni) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद उन्हें लेकर तमाम तरह के कयास शुरु हो गए हैं.
धोनी की पोस्ट हुई वायरल
आईपीएल 2024 की शुरुआत के ठीक 18 दिन पहले सोशल मीडिया पर धोनी ने एक पोस्ट किया है जिसके बाद टीम में उनकी भूमिका क्यों होगी इसको लेकर कयास शुरु हो गई हैं. धोनी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, नए सीजन और नए रोल के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जुड़े रहे. धोनी की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के मन में ये बात घूमने लगी है क्या थाला इस बार कप्तानी छोड़ेंगे या फिर ऐसा क्या करने वाले हैं जिसे वो नया बता रहे हैं.
Facebook post of MS Dhoni.
– It's time for the Thala show in IPL 2024. 🦁 pic.twitter.com/vM1HBtrKEa
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2024
इस रोल में दिख सकते हैं धोनी
एमएस धोनी 42 साल के हो चुके हैं. 42 के बाद IPL जैसी लीग में किसी भी खिलाड़ी का बने रहना काफी मुश्किल होता है. इसलिए आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में संभव है कि धोनी इस सीजन किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दे और खुद इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेले. धोनी चाहेंगे कि वे अपनी देखरेख में नए कप्तान को तैयार कर दें ताकि अगले सीजन से टीम को एक अनुभवी कप्तान मिल सके. हालांकि ये सभी कयास हैं धोनी कब क्या फैसले लेंगे ये सिर्फ वहीं जानते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के समय भी फैंस को उन्होंने हैरान किया था. IPL में भी वे ऐसा ही कर सकते हैं.
Read Also:– IPL जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट, इस टीम के लिए लकी हैं ऑस्ट्रेलियाई