DCW vs MIW: अपने घर में दिल्ली ने मुंबई को दी करारी शिकस्त

DCW vs MIW: अपने घर में दिल्ली ने मुंबई को दी करारी शिकस्त

DCW vs MIW WPL 2024: विमेन प्रीमियर लीग 2024 का 12 वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. अपने होम ग्राउंड में दिल्ली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई पर बड़ी जीत दर्ज की. दिल्ली की 5 मैचों में ये चौथी जीत थी और वो अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है. मुंबई की 5 वें मैच में ये दूसरी हार थी. मुंबई तालिका में तीसरे स्थान पर है.

DCW vs MIW: मेग लेनिंग और जेमिमा की तूफानी पारी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो बिल्कुल उल्टा साबित हुआ. दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स ने तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई की तमाम रणनीति को ध्वस्त कर दिया. लेनिंग ने 38 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 53 रन और जेमिमा मे 33 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 69 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलावा शेफाली वर्मा ने 12 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 28 रन बनाए. इन तीनों की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 192 का स्कोर बनाया था.

DCW vs MIW: बड़े स्कोर के दबाव में बिखरी मुंबई

दिल्ली द्वारा दिए 193 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में मुंबई इंडियंस की पारी बिखर गई. यास्तिका भाटिया, नेट सेवियर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर दो अंकों में नहीं पहुँच सकी तो एमिलिया केर और पूजा वस्त्राकर 17-17 रन बनाकर आउट हुई. ओपनर हेली मैथ्यूज के 17 गेंदों में 29 रन के अलावा निचले क्रम की बल्लेबाज अमनजोत कौर ने 27 गेंद पर 42 और सजीवन सजना ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए लेकिन इन खिलाड़ियों का प्रयास मुंबई को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 तक पहुँचा सका. मुंबई को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Read Also:- क्या आईपीएल 2024 में इस भूमिका में दिखेंगे एमएस धोनी?